इस साल लैक्मे फैशन वीक की शुरुआत हालांकि थोड़ी धीमी हुई लेकिन ग्रैंड फिनाले पर करीना कपूर खान ने ही नहीं बल्कि जैकलीन फर्नांडिस, कल्कि कोइच्लिन, लीसा हेडन, दीया मिर्जा, डायना पेंटी, हेमा मालिनी जैसी बीटाउन की कई हीरोइन्स नज़र आयी इसके अलावा चौथे दिन भी नेहा धूपिया ने अपने पति अंगद बेदी के साथ रैम्प वॉक किया। नेहा और अंगद से लिए ये रैम्प वॉक स्पेशल था क्योंकि नेहा मां बनने वाली हैं। इसके अलावा कंगना रनाउत भी अपने ग्लैमरस अवतार में लैक्मे फैशन वीक के रैम्प पर नज़र आयी। इस साल किसी हीरोइन ने कौन से डिज़ाइनर के कपड़े पहनें आइए देखते हैं।
लैक्मे फैशन वीक 2018 का ग्रैंड फिनाले रहा करीना कपूर खान के नाम
हर साल की तरह इस साल भी लैक्मे फैशन वीक स्टार स्टडिड रहा। फैशन शो के रैम्प पर करीना कपूर खान से लेकर नेहा धूपिया, राधिका आप्टे, जैकलीन फर्नांडिस जैसी कई बॉलीवुड एक्ट्रेस दिखीं।