मेरा एक कलीग है। उसे लगता है कि उसे लड़कियों के हेयरस्टाइल के बारे में लड़कियों से ज्यादा पता है। जो कि शायद सही भी है। क्योंकि जब भी वो किसी हेयर स्टाइल का नाम बताता है तो वो गूगल में सही ही सर्च होता है। ऐसे में हम लड़कियां उनसे बहस करने के बजाय हार ही मान लेती हैं। लेकिन क्या सच में लड़कों को लड़कियों से ज्यादा हेयर स्टाइल के नाम मालूम होते हैं?
नहीं।
बिल्कुल भी नहीं।
मेरे ऑफिस के कलीग को इसलिए मालूम है क्योंकि फैशन को लेकर उसने मास्टर किया है। नहीं तो लड़कों को तो हेयरस्टाइल्स के बारे में बिल्कुल भी नहीं मालूम होता। हां लड़कियों को इस बारे में जरूर मालूम होता है।
इसे जरूर पढ़ें:ये हैं bollywood की सबसे स्टाइलिश sisters जिनका फैशन सेंस आपको दीवाना बना देगा
बॉब कट या बाउट कट
अब इन दोनों हेयर कट को ही देखें। अब आप बताइए कि ये दोनों हेयरकट समान हैं या अलग-अलग।
कुछ लोगों को ये दोनों हेयरकट एक जैसे लगेंगे। लेकिन ऐसा नहीं है। ये दोनों हेयरकट बिल्कुल अलग हैं। एक हेयरकट बॉब कट है तो दूसरा बाउल कट है। अब आप सोच रही होंगी कि दोनों में से कौन सा हेयरकट बॉब कट है और कौन सा बाउल कट। तो इसके बारे में तो सोचना पड़ेगा या फिर इस क्विज को देना पड़ेगा। तो शुरू करें ये क्विज और जानें कि आप कितनी ज्यादा स्टाइलिश हैं।
What is this quiz about?
अगर आप समझती हैं कि आप बहुत ही स्टाइलिश हैं तो फिर ये क्विज चैलेंज लीजिए। और बताइए कौन सा हेयरस्टाइल है ये?
जब आपके बाल बहुत छोटे हों और कटोरी की तरह कटे हों तो उस हेयरस्टाइल को क्या कहते हैं?
बाउल कट
,टॉडस्टूल हेयर स्टाइल
,सर्कुलर कट
,सिंपल कट
,2) जब बाल बहुत छोटे काटने हों और स्टाइलिश भी लगे। तो कौन सा हेयरकट लेंगी आप?
इंडी कट
,पिक्सी कट
,फेअरी कट
,शॉर्टी कट
,जब बाल साइड से शेव हों और ऊपर से पूरे फ्लैट वे में काटने हों तो कौन सा हेटरकट लेंगी आप?
फ्लैट टॉप
,हेड एक्सटेंडर
,जिमेट्रिक कट
,विंडब्रेकर
,इस हेयरस्टाइल को संवारने में ज्यादा टाइम नहीं लगता। तो बताएं क्या कहते हैं इस टाइमलेस हेयरस्टाइल को?
बॉब कट
,डॉयग्नल कट
,ब्लेड कट
,बॉय कट
,आगे में जुल्फें निकली होती हैं लेकिन पीछे में बालों को इकट्ठा का कर के हाई प्वाइंट पर बन बनाया जाता है। इस क्लासिक हेयरस्टाइल का क्या नाम है?
द वाइनहाउस
,टीज़र
,कॉनहेड
,बीहाइव (Beehive)
,जिसमें बालों को नीचे की तरफ लेकर लूज़ बनाया जाता है। इस स्पेशल टाइप के बन को क्या कहते हैं?
Chignon
,नेप बन
,फुल एंड लो बन
,The Evita
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों