Best Looks Of The Week में शामिल है प्रियंका का स्टाइलिश जम्पसूट और सोनम का व्हाइट गाउन, देखिये पूरी लिस्ट

इस वीक हमें बॉलीवुड कलरफुल नज़र आया। ब्लैक, ब्लू, व्हाइट, सिल्वर, जम्पसूट, गाउन, ड्रेस, ऑफ शोल्डर, वन साइड शोल्डर... सभी एक्ट्रेसेज़ एक से बढ़कर एक आउटफिट में नज़र आईं। बेस्ट लुक्स ऑफ़ द वीक की इस लिस्ट में शामिल हैं प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर, कंगना रनौत, करिश्मा कपूर... देखिए पूरी लिस्ट-

Shikha Sharma

Editorial

Updated:- 29 Mar 2019, 19:03 IST

प्रियंका चोपड़ा

Create Image :

एक्टिंग के साथ साथ फैशन की दुनिया में भी प्रियंका चोपड़ा का खूब नाम है। हाल ही में प्रियंका ब्रैंड Salvatore Ferragamo के इस बेहद स्टाइलिश ब्राउन जम्पसूट में दिखाई दीं। स्टाइलिस्ट Mimi Cuttrell ने प्रियंका को स्टाइल किया है। हमने प्रियंका का सी-ब्लू  साटन का ओवर कोर्ट भी बहुत अच्छा लगा। परफेक्ट मेकअप, परफेक्ट हेयर्स और हमें प्रियंका के येलो पंप्स भी अच्छे लगे।

कंगना रनौत

Create Image :

कंगना रनौत ने इस वीक अपने सिंपल पर स्टाइलिश ब्लैक ड्रेस से हमारा दिल जीता। प्रबल गुरंग द्वारा डिज़ाइनन किये हुए इस व्हाइट बॉर्डर की ब्लैक थाई हाई स्लिट की ड्रेस को कंगना ने बहुत ही सिंपल तरीके से कैरी किया। उनके कर्ली हेयर्स और न्यूड मेकअप भी हमें बहुत पसंद आया।  नो ज्वेलरी और व्हाइट हील्स भी उनके इस लुक को परफेक्ट बना रहे थे। बता दें कि अमी पटेल ने कंगना को स्टाइल किया है।

सोनम कपूर

Create Image :

सोनम कपूर इस ऑल व्हाइट अवतार में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। Danielle Frankel की इस ऑफ शोल्डर कॉलर डिटेलिंग फ्लोर लेंथ की ड्रेस को सोनम ने सिल्वर सैंडल्स के साथ कैरी किया है। हमें सोनम का लाइट एंड परफेक्ट मेकअप और  हीराल भाटिया द्वारा किया गया साइड पार्टेड मेस्सी हेयरबन भी बहुत  अच्छा लगा।

करिश्मा कपूर

Create Image :

Summer सीजन शुरू हो गया है और ऐसे में करिश्मा ने अपने इस आउटफिट के ज़रिये लोगों को ये बताया है कि Summer स्टाइल को कैसे कैरी करें। डिज़ाइनर वेदिका की इस ब्लू एंड व्हाइट ड्रेस में करिश्मा बहुत अच्छी लग रही थीं। प्लेन इनर मिडी ड्रेस के साथ लॉन्ग प्रिंटेड जैकेट के साथ करिश्मा ने व्हाइट स्नीकर्स पहन कर इस लुक को परफेक्ट बनाया है। सिंपल लूज़ पोनीटेल भी हमें बहुत अच्छी लगी।

दिया मिर्ज़ा

Create Image :

दिया मिर्ज़ा ने इस वीक पहना शांतनु एंड निखिल द्वारा डिज़ाइन किया हुआ यह थाई हाई स्लिट, वन लॉन्ग शोल्डर का आउटफिट। मिडल पार्टेड हेयरस्टाइल और बोल्ड बेल्ट के ब्लैक सैंडल्स इस लुक पर खूब जंच रहे हैं।  लाइट मेकअप और सिंपल डायमंड ईयर रिंग्स भी दिया पर बहुत अच्छे लग रहे हैं।

सोनाक्षी सिन्हा

Create Image :

सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में कैरी किया अनामिका खन्ना के डिज़ाइनर कलेक्शन में से एक यह प्रिंटेड वाइड लेंथ का प्लाज़ो  जिसे उन्होंने व्हाइट प्लेन क्रॉप टॉप और प्रिंटेड लोग फ्रिल्ड जैकेट के साथ कैरी किया। आम्रपाली की ज्वेलरी और लूज़ पोनीटेल में सोनाक्षी बहुत अच्छी लग रही हैं। बता दें कि सोनाक्षी को स्टाइल किया है मोहित राय ने।

वाणी कपूर

Create Image :

वाणी कपूर इस सिल्वर जम्पसूट में बहुत ही स्टाइलिश लग रही हैं। इस लुक का बेस्ट पार्ट है स्टाइलिश मेटालिक ट्रेंच फ्लोर लेंथ ब्लेज़र। pompy ने वाणी को परफेक्ट मेकअप दिया है। वाणी  के ब्लैक नेलपैंट और सिंपल स्ट्रेट हेयर्स भी बहुत अच्छे लग रहे हैं।

best looks of the week have priyanka chopra jumpsuit and sonam kapoor white flooe length dress | priyanka chopra soanam kapoor and kangana ranaut here is the list of best looks of the week | Herzindagi