How to fix ITR form mistakes: फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत के साथ ही टेक्सपेयर्स के बीच इनकम टैक्स रिटर्न भरने की जद्दोजहद शुरू हो जाती है। कई बार इसी जद्दोजहद के बीच इनकम टैक्स रिटर्न यानी ITR फॉर्म भरने में गलती भी हो जाती है। इस गलती की वजह से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का नोटिस आ जाता है या भारी पेनल्टी चुकानी पड़ती है।
अगर आपसे भी जल्दबाजी में इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म भरने में गलती हो गई है और अब पेनल्टी का डर सता रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, अभी भी आपके पास समय है। जी हां, ऐसे तो हर साल ITR भरने की लास्ट डेट 31 जुलाई होती है। लेकिन, इस बार 15 सितंबर 2025 तक रिटर्न फाइल किया जा सकता है। वहीं, इसके अलावा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से फॉर्म में किसी भी तरह की गलती सुधारने का मौका 31 दिसंबर तक दिया गया है। आइए, यहां जानते हैं कि फॉर्म जमा करते समय अगर कोई गलती हो गई है तो उसे कैसे सुधारा जा सकता है।
एक छोटी-सी गलती की वजह से आपका फॉर्म डिफेक्टिव और आपको डिफॉल्टर माना जा सकता है। ऐसे में समय रहते आपने गलती पकड़ ली है तो उसे तुरंत ठीक भी कर लें। आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 139 (5) के मुताबिक, अगर ITR फॉर्म भरते समय कोई गलती हो जाती है तो उसे रिवाइज्ड आईटीआर दाखिल कर सुधारा जा सकता है।
रिवाइज्ड आईटीआर में इनकम डिटेल्स से लेकर फॉर्म की कैटेगरी तक में बदलाव किया जा सकता है। आइए, यहां आसान भाषा और डिटेल में जानते हैं कि रिवाइज्ड आईटीआर कैसे भरा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: अगर ITR फाइल करते समय आप क्लेम करना भूल जाएं, तो क्या करें? जानिए इनकम टैक्स के नियम
रिवाइज्ड फॉर्म जमा हो गया है या नहीं, यह आप ऑनलाइन चेक भी कर सकते हैं। इसके लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। वहां माय अकाउंट में जाकर View e-filed returns/forms पर क्लिक करें।
अब ड्रॉपडाउन लिस्ट में रेक्टिफिकेसन स्टेट्स पर क्लिक करें। इसके बाद आपके फॉर्म का स्टेट्स सामने आ जाएगा।
इसे भी पढ़ें: नहीं करतीं जॉब या बिजनेस, क्या तब भी है भरना पड़ेगा इनकम टैक्स रिटर्न? जानिए डेडलाइन चूकने पर लगता है कितना जुर्माना
गलत आईटीआर फॉर्म का सिलेक्शन। अक्सर लोग फॉर्म 1 और 2 में गलत सिलेक्शन कर लेते हैं। ऐसे में अगर आपसे भी यह गलती हो गई है तो इसे सुधारा जा सकता है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंटबॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik and Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।