भारत में हर नौकरीपेशा व्यक्ति, प्रोफेशनल और बिजनेस करने वाले के लिए आयकर रिटर्न (ITR) फाइल करना एक जरूरी जिम्मेदारी होती है। ITR फाइल करते समय आपको अपनी सालाना इनकम, इनकम के सोर्स, टैक्स डिडक्शन्स का फायदा उठाना और आयकर विभाग को कितना टैक्स लायबिलिटीज ये सब बताना होता है।
फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए, जिन लोगों को ऑडिट की जरूरत नहीं होती, उनके लिए ITR फाइल करने की तारीख 15 सितंबर 2025 तक बढ़ा दी गई है। लेकिन, अगर आप इस समय-सीमा से चूक जाते हैं, तो आपको सेक्शन 234A के तहत ब्याज और धारा 234F के तहत देरी से फाइल करने का शुल्क लग सकता है।
वहीं, कुछ लोग जल्दी में ITR भरते समय उन टैक्स कटौतियों और छूट का दावा करना भूल जाते हैं, जिनका उन्हें अधिकार होता है। इसका नतीजा ये होता है कि उनका टैक्स ज्याजा कटता है और रिफंड भी कम आता है। अगर आप भी ITR फाइल करते समय टैक्स बेनिफिट क्लेम करना भूल गए हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है! इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपको अपनी गलती सुधारने का पूरा मौका देता है।
हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि अगर आप ITR दाखिल करते समय टैक्स बेनिफिट का दावा करना भूल गए हैं, तो क्या होगा और उसे कैसे ठीक करें?
इसे भी पढ़ें- सैलरी ही आपकी इकलौती इनकम? तो ITR भरने से पहले रखें इन बातों का ध्यान
आम तौर पर, कई लोग आयकर रिटर्न दाखिल करते समय टैक्स छूट, जैसे- धारा 80C के तहत लाइफ़ इंश्योरेंस, PPF आदि का क्लेम करना भूल जाते हैं, और इसका सीधा असर आपकी टैक्सेबल इनकम पर पड़ता है। सरकार को लग सकता है कि आपकी इनकम ज्यादा है और आपको जरूरत से ज्यादा टैक्स देना पड़ सकता है। टैक्स बेनिफिट क्लेम नहीं करने की ये भूल आपको मुश्किल में डाल सकती है।
अगर आप जल्दबाजी या गलती में कोई टैक्स कटौती, जैसे- 80C, 80D या HRA आदि ITR में जोड़ना भूल गए हैं, तो घबराएं नहीं। इन तीन आसान तरीकों से आप इसे सही कर सकते हैं।
अगर आपका ITR पहले ही वेरिफाई हो चुका है, लेकिन आप टैक्स बेनिफिट क्लेम करना भूल गए हैं, तो आप उसे संशोधित कर सकते हैं।
इनकम टैक्स के सेक्शन 139(5) के अनुसार, आप फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए 31 दिसंबर 2025 तक संशोधन (रिवाइज्ड रिटर्न) कर सकते हैं।
इसे भी पढे़ं- पर्सनल लोन के लिए कर रही हैं अप्लाई? जानिए कितने साल का ITR दिखाना होता है जरूर
अगर आपकी संशोधित रिटर्न की समय-सीमा भी खत्म हो चुकी है, तो आप आयकर अधिनियम की धारा 154 के तहत Rectification Request डाल सकते हैं।
हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।