भारत में एक जनरल प्रैक्टिस है कि अगर आप भारतीय नागिरक हैं और आपकी ग्रॉस इनकम बेसिक टैक्स एग्जेंप्शन से अधिक है, तो आपको हर साल इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना जरूरी होता है। ITR एक इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म है, जिसका इस्तेमाल भारत में इनकम टैक्स विभाग को अपनी इनकम और Assets को बताने के लिए किया जाता है। इसमें टैक्सपेयर्स के फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन्स के बारे में जानकारी दी जाती है। इस फॉर्म को भरकर टैक्सपेयर्स अपनी इनकम, संपत्ति, क्लेम किए गए रिफंड, भुगतान किए गए टैक्स के बारे में सेल्फ-डिक्लेरेशन देते हैं।
आमतौर पर, इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई होती है, यदि आप समय से पहले आयकर रिटर्न की ई-फाइलिंग पर विचार करते हैं, तो जल्दी ITR दाखिल करने के कई लाभ भी होते हैं। आप उन परेशानियों से बच सकते हैं, जो आपको टाइम लिमिट के करीब या टाइम लिमिट के बाद अपना ITR फाइल करने पर हो सकती हैं। जब आप इनकम टैक्स रिटर्न जल्दी दाखिल करते हैं, तो आप अपने टैक्स रिफंड को जल्दी पाने के हकदार बन जाते हैं।
इनकम टैक्स रिटर्न जल्दी दाखिल करने के लाभ
ITR की समीक्षा और संशोधन के लिए अधिक समय
जब आप इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते हैं और उसे सत्यापित नहीं करते हैं, तो इसे अमान्य कर दिया जाता है। आपको ITR दाखिल करने के बाद 30 दिनों के भीतर ITR को वेरिफाई करना जरूरी होता है। अगर आप समय से पहले इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते हैं, तो आपको सभी डिटेल्स की समीक्षा करने और अगर कोई गलती है, तो उसे सुधारने के लिए पर्याप्त समय मिल जाता है।
तेज रिफंड
आप जितनी जल्दी ITR दाखिल करते हैं, उतना ही इनकम टैक्स विभाग रिटर्न को प्रोसेस करता है और आपको आपका रिफंड जल्दी मिल सकता है। रिफंड का तरीका पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर होता है।
पेनल्टी से बचत
31 जुलाई के बाद ITR दाखिल करने पर पेनल्टी देनी पड़ती है। हालांकि, जब आप समय से पहले इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर देते हैं, तो आप रिवाइज्ड रिटर्न दाखिल करते हैं, तब तक आपके रिटर्न को सही करने के लिए कोई पेनल्टी नहीं लगती है।
इसे भी पढ़ें - Income Tax Return: इन लोगों को नहीं होती आयकर रिटर्न भरने की जरूरत, जान लीजिए नियम
गलतियों का जोखिम कम
जल्दी ITR फाइल करने पर आपको सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स इकट्ठा करने के लिए पर्याप्त समय मिल जाता है। आंकड़ों की जांच करने और गलतियां कम करने के लिए आपके पास समय होता है।
Excess TDS Claim
आपकी सैलरी, FD या किसी दूसरे सोर्स से टैक्स लिया जा सकता है, भले ही आपकी इनकम टैक्स के अधीन न हो। उदाहरण के लिए आपकी एनुअल इनकम 2.5 लाख रुपये है, लेकिन आपको बैंक में FD से 1 लाख रुपये मिलते हैं, तो बैंक इस अमाउंट से 10 फीसदी की कटौती करता है। काटे गए इस TDS का क्लेम टैक्सपेयर ITR दाखिल करते समय कर सकता है।
VISA एप्लीकेशन
कुछ देश वीज़ा के लिए आवेदन करने वालों से टैक्स रिटर्न फाइल करने के प्रमाण की मांग करते हैं। उदाहरण के लिए अगर आप Schengen Visa के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको पिछले 3 सालों के टैक्स रिटर्न जमा करने होंगे।
लोन एप्लीकेशन के लिए महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स
जब आप होम लोन या कार लोन के लिए अप्लाई करते हैं, तो आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड, लाइसेंस जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करने पड़ते हैं। इसके अलावा, बैंक टैक्सपेयर की क्रेडिट योग्यता के आकलन के लिए ITR या इनकम प्रूफ मांग सकता है।
इसे भी पढ़ें - इन शर्तों को पूरा नहीं करने पर भरना पड़ेगा Income Tax? जानें 12 लाख और नो-टैक्स के पीछे का पूरा गणित
स्टार्टअप वेंचर के लिए फंडिंग
जब आप कोई नई कंपनी शुरू करने या कंपनी के विस्तार के लिए फंडिंग की प्लानिंग करते हैं, तो आपका इन्वेस्टर बिजनेस की फाइनेंशियल स्टेबिलिटी और प्रोफिटिबिलिटी के आकलन के लिए आपके ITR डिटेल्स की मांग कर सकता है।
लेट इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के नुकसान
- लेट ITR दाखिल करते समय टैक्सपेयर को सेक्शन 234F के तहत, बिलेटेड फाइलिंग फीस का भुगतान करना होगा।
- जो लोग बिलेटेड ITR फाइल करते हैं, उन्हें अपने रिफंड पर कोई ब्याज नहीं मिलता है।
- अगर Belated ITR दाखिल करते समय कोई टैक्स बकाया है, तो 1% प्रति माह दंडात्मक ब्याज लगाया जा सकता है।
- जब आप देरी से रिटर्न फाइल करते हैं, तो आपके रिटर्न प्रोसेस में भी देरी हो सकती है।
- अगर आप इनकम टैक्स रिटर्न देरी से फाइल कर रहे हैं, तो आपको न्यू टैक्स रिजीम के तहत ही ITR फाइल करना होगा। आप पुरानी टैक्स रिजीम नहीं चुन सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों