herzindagi
Income Tax Return Eligibility

Income Tax Return: इन लोगों को नहीं होती आयकर रिटर्न भरने की जरूरत, जान लीजिए नियम

Who Needs to File Income Tax Return: आयकर रिटर्न भरने से पहले आप इसस जुड़ी अहम बातों के बारे में अवश्य जान लें। आइए जानते हैं कि इनकम टैक्स रिटर्न किन लोगों को भरना जरूरी नहीं होता है।
Editorial
Updated:- 2025-01-29, 16:17 IST

आयकर रिटर्न भरने के लिए आपको अपनी आय, खर्च और वित्तीय स्थिति का सही आकलन करना होता है। आयकर विभाग की ओर से निर्धारित नियमों और छूटों का पालन करते हुए सही समय पर रिटर्न फाइल करना जरूरी होता है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि अगर आपकी आय टैक्सेबल लिमिट से कम है तो आप रिटर्न से छूट पा सकते हैं, लेकिन आपकी आय यदि ज्यादा है, तो आपको इसे समय पर पूरा करना जरूरी होता है। 

आयकर रिटर्न भरने से न सिर्फ आपको टैक्स से संबंधित जानकारी मिलती है, बल्कि यह आपके वित्तीय रिकॉर्ड को भी साफ और व्यवस्थित रखता है। कई लोग यह नहीं जानते कि उन्हें टैक्स रिटर्न भरने की आवश्यकता है या नहीं। आइए इस लेख में हम आपको बताते हैं कि कौन लोग टैक्स भरने से बच सकते हैं और किसे इसे अनिवार्य रूप से भरना होता है।

किन लोगों को इनकम टैक्स से मिलती है छूट?

Income Tax return file

  • 2.5 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले लोग, जिनकी उम्र 60 साल से कम है, तो उसे इनकम टैक्स भरने की आवश्यकता नहीं होती।
  • 3 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले ऐसे व्यक्ति जो 60-80 साल के बीच आते हैं, वे भी टैक्स भरने से छूट प्राप्त करते हैं।
  • 5 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले लोग, जिनकी उम्र 80 वर्ष से अधिक है, उन्हें भी टैक्स भरने की आवश्यकता नहीं होती है।

इसे भी पढ़ें- क्या पति-पत्नी एक साथ ITR फाइल करके टैक्स बचा सकते हैं? एक्सपर्ट से जानें

इन लोगों को आईटीआर भरना होता है जरूरी

income tax rule

  • नम्वरिक जमा के मामले: यदि किसी व्यक्ति के एक या अधिक चालू खातों में 1 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा है, तो उसे आईटीआर भरना अनिवार्य है।
  • कंपनियों और फर्मों के मामले: कोई भी कंपनी या फर्म, चाहे उसे मुनाफा हो या नुकसान, उसे आईटीआर दाखिल करना होगा।

इसे भी पढ़ें- बजट 2025 में इनकम टैक्स को लेकर की जा सकती हैं ये 10 उम्मीदें? एक्सपर्ट से जानिए

  • विदेश यात्रा खर्च: यदि किसी व्यक्ति ने 2 लाख रुपये या उससे अधिक का विदेश यात्रा खर्च किया है, तो उसे भी ITR भरना जरूरी है।
  • बिजली के बिल का खर्च: अगर किसी व्यक्ति ने साल में 1 लाख रुपये से अधिक का बिजली का बिल भरा है, तो उसे भी टैक्स रिटर्न फाइल करना होगा।

इसे भी पढ़ें- सैलरी पाने वाले 31 मार्च से पहले भर लें ये जरूरी फॉर्म, Income Tax के नोटिस से मिलेगा छुटकारा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।