दो बहनों के बीच की बॉन्डिंग बेहद ख़ास होती है। लड़ाई, झगड़े और प्यार के बीच बचपन कैसे बीत जाता है पता ही नहीं चलता। और जब होती है किसी एक की विदाई तो पता चलता है कि दोनों एक दुसरे के लिए कितने ख़ास है। ऐसा ही कुछ feel होता है बॉलीवुड अभिनेत्रियां तनुश्री दत्ता और इशिता दत्ता को।
हाल ही में हमसे ख़ास बातचीत में इशिता ने अपनी बहन तनुश्री से अपने इसी ख़ास बॉन्डिंग के बारे में बात की और बताया कि भले ही तनुश्री उनकी शादी में नहीं आ पाई मगर जब वो उनसे मिलीं तो दोनों ने मिलकर खूब आंसू बहाए। आइये जानते हैं कैसी हैं ये दो सेलेब्रिटी बहनों की बॉन्डिंग-
इशिता बताती है कि मैं और तनुश्री दोनों ही हमेशा से अपनी फैमिली के करीब रही हैं। हमें एक दूसरे के साथ समय बीताना हमेशा से पसंद था। हाँ, तनुश्री को ट्रेवल करने का शौक बहुत था इसलिए वो घर से निकल जाया करती थी। मैंने कुछ सालों पहले अपने पेरेंट्स के नाम का टैटू बनवाया था। जब मां को दिखाया था तो उन्हें लगा ये टेम्पररी है फिर थोड़े दिन बाद पता चला कि ये परमानेंट टैटू है, तब वो बहुत खुश हुई थीं।
Read more : कपूर सिस्टर्स करीना और करिश्मा में से कौन है सबसे ज्यादा स्टाइलिश
हम जब छोटे थे तो बहुत लड़ते थे। मैं अपने आपको उनके साथ याद करती हूँ तो मुझे हमारे झगड़े ही दिखते हैं। हम भी टीवी के रिमोट के लिए लड़ते थे। तनुश्री को मका बहुत शौक था तो वो मुझपर सारे एक्स्परिमेंट करती थी। मुझे याद है कि एक दिन उन्होंने मेरे बालों की खूब सारी चोटियाँ बनाई थी जिससे मेरे बाल कर्ल हो जाए। 24 घंटे बाद जब चोटियाँ खोलीं तो मेरे बाल चिड़िया का घोसला बन गए थे। मेरे क्लास में सब मुझे चिढ़ा रहे थे। मैंने तनुश्री से बहुत झगड़ा किया मगर फिर उन्होंने मुझे चॉकलेट देकर चुप करवा दिया।
हम बचपन में चाहे जीतना झगड़ें हों मगर, अब शादी के बाद जब मैं उनसे मिलने गई तो हम मिलकर बहुत रोए। तनुश्री ने मुझे बहुत कुछ सीखाया है। उन्होंने मुझे बताया है कि ज़िन्दगी में उतार चढ़ाव आते रहेंगे मगर, ज़िन्दगी चलती जाती है। वो कहती हैं कि जो हो गया वो हो गया... पीछे मुड़ कर मत देखो। उन्होंने मुझे हमेशा कहा कि जो दिल कहे वो करो, गलत भी होगा तो अनुभव मिलेगा और अच्छा हुआ तो आप खुश होंगे, मत सोचो कि लोग क्या सोचेंगे। मैं खुश हूँ कि मेरी बड़ी बहन है जिसने हर मुश्किल में मेरा साथ दिया और मुझे रास्ता दिखाया।
Image Courtesy: instagram (@ishidutta)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।