इशिता दत्ता की wedding look ‘सिंपल ब्राइडल अवतार’ के लिए करेंगी आपको इंस्पायर, देखिए तस्वीरें

कपिल शर्मा की Firangi फिल्म में नजर आने वाली एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने एक्टर वत्सल सेठ के साथ शादी कर ली है। Rishton Ka Saudagar- Baazigar इस फेमस टीवी सीरियल में दोनों ने एक साथ काम किया था। 

ishita dutta wedding inside

कपिल शर्मा की Firangi फिल्म में नजर आने वाली एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने एक्टर वत्सल सेठ के साथ शादी कर ली है। Rishton Ka Saudagar- Baazigar इस फेमस टीवी सीरियल में दोनों ने एक साथ काम किया था। 28 नवंबर को दोनों ने मुंबई के जुहू में स्थित इस्कॉन मंदिर में शादी कर ली है।

इशिता-वत्सल की शादी में केवल परिवार और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए। दोनों स्टार्स की शादी की खबर बेहद हैरान करने वाली है क्योंकि इसके बारे में कहीं कोई चर्चा नहीं थी। अपनी फिल्म Firangi को प्रमोट करने के दौरान इशिता दत्ता ने अपनी शादी की बात को छुपाए रखा। सोमवार तक इशिता की आने वाली फिल्म Firangi के बारे में बाते हो रही थी लेकिन अचानक से मंगलवार को उनकी शादी की खबर सुनने को मिली।

ishita dutta wedding inside

इशिता-वत्सल की शादी में शामिल हुए ये स्टार्स

अब ऐसा कहा जा रहा है कि इशिता और वत्सल Rishton Ka Saudagar- Baazigar शो के टाइम पर ही एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। चौंकाने वाली बात यह थी कि इस शादी में इशिता दत्ता की बहन तनुश्री दत्ता नजर नहीं आईं।

फिल्म Firangi में इशिता के को-स्टार कपिल शर्मा भी इस शादी में नजर नहीं आए, फिलहाल कपिल ने एक मीडिया हाउस को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि वो इस शादी में शामिल होना चाहते थे लेकिन काम की वजह से वो ऐसा नहीं कर पाए। साथ ही उन्होंने बताया कि इशिता-वत्सल की शादी पूरी तरह से प्राइवेट रखी गई थी जिसमें केवल परिवार और बहुत ही करीबी दोस्त शामिल हुए थे। कपिल शर्मा ने फोन पर ही इशिता दत्ता को शादी की बधाई दे दी है।

अजय देवगन की फिल्म Drishyam में उनकी बेटी का किरदार निभा चुकीं इशिता की शादी में अजय और काजोल शामिल हुए। साथ ही बॉबी देओल भी अपनी पत्नी तान्या के साथ इस शादी में पहुंचे।

Read More: रेस्टोरेंट खोलना है फूडी क्वीन इशिता दत्ता का सपना, ऐसा होगा Menu

ishita dutta wedding inside

इस गोल्ड jewellery में बेहद ही सुन्दर लग रही हैं इशिता

इशिता दत्ता red wine colour की साड़ी पहने हुए बेहद ही सुन्दर नजर आ रही हैं। साथ ही इस साड़ी के साथ पहनी गई गोल्ड jewellery इशिता की खूबसूरती को बढ़ा रही है। Traditional बिंदी इशिता को किसी traditional bride का लुक दे रही है।

ऐसा कहा जाता है कि जब एक बंगाली दुल्हल तैयार होती है तो उसके लिए टिकली पहनना बहुत जरूरी होता है। टिकली को दुल्हन के सिर पर बीचोंबीच रखा जाता है। इसके नीचे ही बिंदी लगाई जाती है। साथ ही मुकुट के बिना भी बंगाली दुल्हन का श्रंगार अधूरा होता है। टियारा को हम कैसे भूल सकते हैं, बंगाली दुल्हन के माथे पर सफेद रंग से बनाया जाता है।

इशिता दत्ता ने अपने आप को पूरे तरीके से बंगाली दुल्हन की तरह तैयार नहीं किया है पर बंगाली कुछ traditional के साथ भी इशिता काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।

Celebrating Diwali with my favourites ✨ #HappyDiwali 🙏🏼

A post shared by Vatsal Sheth (@vattyboy) onOct 19, 2017 at 2:00pm PDT

इन फोटो में इशिता-वत्सल की जोड़ी लग रही है ग्लैमर

अगर आप वत्सल सेठ के इंस्टाग्राम की ये फोटो देखेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि आखिरकार क्यों अजय और काजोल इस शादी में शामिल हुए। दरअसल वत्सल, अजय के परिवार के काफी करीब है। दीवाली के टाइम की उनके इंस्टा की यह फोटो साफ इस बात को दिखाती है कि कैसे वत्सल अजय की बेटी के साथ दीवाली का सेलिब्रेशन कर रहे हैं।

साथ ही वत्सल के इंस्टा की कुछ फोटो ये साफ दिखाती है कि इनकी जोड़ी रियल लाइफ में भी कितनी ग्लैमर नजर आती है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP