पिछली बार अजय देवगन के साथ फ़िल्म 'दृश्यम' में नज़र आयी इशिता दत्ता अब जल्द ही कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ फ़िल्म 'फिरंगी' में नज़र आने वाली हैं। जो नहीं जानते उन्हें बता दें कि इशिता बॉलीवुड हिरोइन तनुश्री दत्ता की छोटी बहन हैं। नए और उभरते इस चेहरे को हर कोई बहुत पसंद कर रहा है। आपको बता दें कि इशिता अपने आपको फूडी क्वीन मानती हैं।
इशिता ने हमसे ख़ास बातचीत के दौरान बताया कि अगर वो एक्टिंग नहीं करतीं तो कुछ आर्टिस्टिक करतीं। उनका सपना है कि वो एक दिन एक बढ़िया सा रेस्टोरेंट खोलें। इशिता ने कहा, "मुझे खाने का बड़ा शौक है, मैं हर तरह के dishes को try करने में विश्वास रखती हूं। मैं जहां भी जाती हूं वहां का स्पेशल आइटम ज़रूर खाती हूं। मुझे लखनऊ के टुंडे कबाब बहुत पसंद हैं। वो इतना सॉफ्ट और बटर से भरा होता है कि मुंह में पानी आ जाता है।"
जब उनसे उनके रेस्टोरेंट के मेन्यु के बारे में पुछा गया तो इशिता ने बताया कि वहां मेरे पसंद की सारी dishes होंगी। “लखनऊ के टुंडे कबाब मेरे मेन्यु में सबसे ऊपर होगा। चाट की लिस्ट में जमशेदपुर जैसी पानी पूरी होगी। वैसे, बांद्रा के एल्को मार्केट की पानी पूरी भी बहुत टेस्टी है मगर, जमशेदपुर का स्वाद यहां नहीं आता” इशिता ने कहा।
इशिता ने अपने इस रेस्टोरेंट के आइडिया को अपना back-up plan भी बताया। उन्होंने कहा कि वो सिर्फ एक्टिंग पर डिपेंड नहीं रह सकती। इसलिए हमेशा back-up plan होना ज़रूरी है, भले ही पढ़ाई हो या फिर कोई बिज़नस आइडिया। एक्टिंग की दुनिया में आने वाले नए लोगों के लिए इशिता ने इस back-up plan को सबसे बड़ी टिप बताया है।
अपने आपको फूडी क्वीन कहने वाली इशिता ने यह भी बताया कि अपने आपको फिट रखने के चक्कर में वो कभी भी फूड को मना नहीं करतीं और उनका मानना है कि किसी को भी खाने के मामले में अपना मन नहीं मारना चाहिए। इशिता ने बताया कि उन्हें मीठा भी बहुत पसंद हैं। रबड़ी, रसगुल्ला और काजू कतली उनकी फेवरेट मिठाइयां है। इशिता ने कहा, "मैं खूब खाती हूं पर मैं वर्कआउट भी बहुत करती हूं। वर्कआउट को भी अलग-अलग तरीके से करती हूं क्यूंकि मैं एक चीज़ से बोर न हो जाऊं। मैं कभी डांस करती हूं तो कभी पिलाटेस, कभी वेट लिफ्टिंग तो कभी योगा।"
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों