आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी के बाद से दोनों के फैंस खुशखबरी इंतजार कर रहे हैं। लेकिन लगता है कि अब इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है। हाल ही में आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा पोस्ट किया जिससे यह पता चलता है कि वह प्रेग्नेंट हैं। इस खबर से पूरा कपूर खानदान और बाॅलीवुड झूम उठा है। इतना ही नहीं रणबीर की बहन रिद्धिमा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालकर अपने भाई और भाभी को बधाई दी है। वहीं आलिया की मम्मी सोना राजदान ने भी नानी बनने की खुशी पर अपना रिएक्शन दिया है।रणबीर ने आलिया के साथ अपनी शादी के बारे में बात करते हुए कहा था कि यह मेरे लिए बहुत बड़ा और सबसे अच्छा साल है। मैंने शादी कर ली है। मैं अपनी फिल्मों में कहा करता था कि शादी दाल चावल है।
आलिया भट्ट में हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और रणबीर कपूर की फोटों शेयर की है। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा "अवर बेबी कमिंग सून।" फोटो में कपल नन्हे मेहमान की सोनोग्राफी देखते नजर आ रहे हैं। तस्वीर में रणबीर का चेहरा नहीं दिख रहा है लेकिन आलिया बहुत ज्यादा खुश नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं आलिया ने अपनी और रणबीर की फोटो के साथ एक और फोटो शेयर की है जिसमें शेर-शेरनी और उनका बेबी नजर आ रहा है। इस पोस्ट के बाद से से आलिया भट्टके प्रेग्नेंट होने की खबरें खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ेंःShamshera Movie Trailer: रणबीर कपूर और संजय दत्त की जोड़ी का दिखेगा कमाल, जानें इन 5 कारणों से फिल्म होगी खास
सोनी राजदान नानी बनने की खबर से बहुत खुश हैं। उन्होंने आलिया का पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए सोनी राजदान ने कहा कि वह इस खबर से बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा "वास्तव में इस क्षण को शब्दों में बताना मुश्किल है। मैं रणबीर और आलिया के लिए और हम सभी के लिए बहुत खुश हूं। इस दुनिया में एक और जीवन लाने से बड़ा या गहरा कुछ भी नहीं है।" मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महेश भट्ट ने इस खबर पर बात करते हुए कहा कि मेरे बच्चे को एक बच्चा होने वाला है! मैं रणबीर और आलिया के लिए बहुत खुश हूं। हमाारा ट्राइब यूं ही आगे बढ़े। अब मुझे अपने जीवन की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका के लिए तैयारी करनी है। एक दादा की भूमिका। यह एक ग्रैंड डेब्यू होने जा रहा है।
आलिया के पोस्ट के बाद रणबीर की बहन रिद्धिमा ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर दोनों को बधाई दी है। रिद्धिमा ने कैप्शन में लिखा, माय बेबी आर हैविंग बेबी आई लव यू बोथ सो मच।" रणबीर की बहन का भी नन्हे मेहमान को लेकर पोस्ट करना आलिया की प्रेगनेंसी की पुष्टि करता है।
इसे भी पढ़ेंःआलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का ट्रेलर रिलीज, दमदार VFX ने खींचा फैंस का ध्यान
View this post on Instagram
आलिया की बहन शाहीन भट्ट भी इस खबर से बहुत खुश हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर रणबीर और आलिया की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, मॉम एंड डैड। उनके इस पोस्ट पर रणबीर की बहन में कमेंट करते हुए लिखा, "ओह हेलो मासी।"
आलिया की प्रेग्नेंसी की न्यूज से फैंस, फैमिली और पूरे बॉलीवुड का माहौल खुशनुमा हो गया है। मीडिया ने जब दादी नीतू कपूर सेपूछा कि उन्हे कैसा लग रहा है तो उन्होंने जवाब में मुस्कुराते हुए थैंक्यू कहा। करण जौहर से लेकर बिपाशा बासु तक सब कपल को बधाई दी है। मलाइका अरोड़ा, वाणी कपूर, परिणीति चोपड़ा, ईशान खट्टर, नेहा धूपिया, अनिल कपूर, टाइगर श्रॉफ जैसे तमाम सेलिब्रिटीज ने उन्हें बधाई दी है।दूसरी तरफ फैंस भी इस खबर से बहुत खुश हैं।
आलिया और रणबीर की शादी इस साल 14 अप्रैल को हुई थी। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। आप आलिया और रणबीर के घर आई खुशखबरी से कितने खुश हैं? यह में फेसबुक के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
picture credit: Alia Bhatt/Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।