(Shamshera Trailer) रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर की 'शमशेरा' मूवी पिछले कुछ समय से सुर्खियों में है। फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। फैंस फिल्म के ट्रेलर का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे जो आज रिलीज हो गया है। मूवी में रणबीर कपूर और संजय दत्त की एक्टिंग कमाल की दिख रही है। टीजर में दमदार डायलॉग सुनने के बाद से ही लोगों के बीच इस फिल्म के लिए एक्साइटमेंट बढ़ गई थी। यह फिल्म करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी है जिसे आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। वहीं फिल्म का बजट 150 करोड़ है। आइए जानते हैं शमशेरा फिल्म के ट्रेलर में क्या खास है।
शमशेरा फिल्म का लंबे समय तक इंतजार करने के बाद ट्रेलर फैंस के बीच आ चुका है। ट्रेलर में रणबीर के डायलॉग और संजय का लुक बहुत इंटरेस्टिंग लग रहा है। जानें इन 5 कारणों से फिल्म होगी खास...
1. शमशेरा मूवी के ट्रेलर में ढेर सारे फ्रेश एलिनमेंट्स देखने को मिल रहे हैं जो मूवी को दूसरी फिल्मों से अलग बनाते हैं। फिर चाहे रणबीर का रोल हो या वाणी कपूर का लुक। रणबीर और वाणी की जोड़ी पहली बार पर्दे पर एक साथ नजर आएगी।
2. मूवी को दिलचस्प बनाने के लिए रणबीर और वाणी का लव एंगल बनता भी दिख रहा है।
3. शमशेरा से पहले रणबीर कपूर ने इस तरह की फिल्मों पर काम नहीं किया है। ऐसे में यह फिल्म रणबीर के फैंस के लिए कुछ यूनिक लेकर आ रही है। इस फिल्म में रणबीर आदिवासी समाज के लिए आवाज उठाते नजर आएंगे।
4. ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मूवी में रणबीर कपूर डबल रोल में नजर आएंगे। ट्रेलर के लास्ट पार्ट को देखकर भी ऐसा लग रहा है कि रणबीर इस फिल्म में डबल रोल में दिख सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो रणबीर पहली बार डबल रोल में नजर आएंगे।
5. स्टोरी, डायलॉग, एक्टिंग, डांस और मयूजिक ही शमशेरा मूवी को बेस्ट बना रहा है। इसके अलावा फिल्म में इस्तेमालविजुअल भी बहुत उम्दा हैं।
इसे भी पढ़ेंःफिल्मों से ज्यादा पॉपुलर हुए यह डायलॉग्स
शमशेरा फिल्म के टीजर के रिलीज होने के बाद से उसे केजीएफ चैप्टर 2 से कंपेयर किया जा रहा है। फिल्म के टीजर की शुरुआत में किला देखना है जहां लोगो पर अत्याचार हो रहा होता है। यह सीन कुछ-कुछ केजीएफ में 'कोलार गोल्ड फील्ड' में लोगों पर होने वाले अत्याचार जैसा दिखता है। वहीं शमशेरा में संजय दत्त का रोल केजीएफ 2 के अधीरा से कुछ हद तक मेल खाता है। वहीं केजीएफ 2 में रॉकी भाई लोगों का मसीहा बना था और शमशेरा में रणबीर कपूर मसीहा बनते दिख रहे हैं। यही कारण है कि शमशेरा और केजीएफ चैप्टर 2 को कंपेयर किया जा रहा है। अब देखना यह होगा कि शमशेरा केजीएफ चैप्टर 2 का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं।
इसे भी पढ़ेंःअमिताभ बच्चन ने बताई 46 साल पुरानी अपनी शादी की कहानी, एक लंदन ट्रिप बनी थी जया से शादी की वजह
रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म की कहानी पर हिंट देते हुए कहा कि शमशेरा एक डाकू की कहानी नहीं है बल्कि 18वीं सदी की कहानी है, जिसमें डकैतों की एक आदिवासी प्रजाति अपने अधिकारों और आजादी के लिए ब्रिटिश साम्राज्य से जंग लड़ती है। रणबीर कपूर आमतौर पर जैसी फिल्मों पर काम करते हैं, यह फिल्म उससे हट कर है।
फैंस शमशेरा फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बहरहाल इस फिल्म को रिलीज होने में अभी लगभग 1 महीना बचा है। शमशेरा मूवी 22 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस मेगा बजट फिल्म से मेकर्स, अभिनेता और फैंस को भी काफी उम्मीदे हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।