कौन हैं IRS श्रद्धा जोशी? जानें उनकी ऑफिसर बनने की इंस्पायरिंग जर्नी

shraddha joshi sharma irs biography: हाल ही में 12वीं फेल फिल्म बनी है। इस मूवी में आईपीएस मनोज शर्मा की कहानी दिखाई गई है। इस आर्टिकल में हम आपको आईपीएस मनोज की पत्नी श्रद्धा जोशी के बारे में बताएंगे। 

 
irs shraddha joshi sharma age

shraddha joshi sharma irs biography: यूपीएससी की परीक्षा को क्लीयर कर अफसर बनने की कहानी सुनना अपने आप में बहुत इंस्पायरिंग है। खासतौर पर उन अफसरों के बारे में जानना जो बहुत छोटी जगह और बड़ी मुश्किलों को पार कर सफलता हासिल करते हैं। विक्रांत मैसी की 12वीं फेल फिल्म में आईपीएस मनोज के साथ नजर आ रही है IRS श्रद्धा जोशी की कहानी भी बहुत इंस्पायरिंग हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में।

IRS श्रद्धा जोशी की शिक्षा

आईआरएस श्रद्धा जोशी ने अपनी स्कूली शिक्षा उत्तराखंड के अल्मोड़ा से पूरी की है। श्रद्धा बचपन से पढ़ाई में बहुत रुचि रखती थीं। श्रद्धा के पेरेंट्स चाहते थे कि वो डॉक्टर बने, लेकिन उन्हें एक समय के बाद महसूस हुआ की उन्हें सिविल सर्विसेज में जाना चाहिए। इसके बाद वो दिल्ली आई और उनका सफरनामा शुरू हो गया।

कैसे हुई आईपीएस मनोज से मुलाकात?

आईआरएस श्रद्धा जोशी जब तैयारी के लिए दिल्ली आईं, तो उन्हें कोचिंग के दौरान मनोज के बारे में जानकारी मिली। हिंदी के बारे में जानकारी लेने के लिए खुद टीचर ने उनसे कहा कि आप मनोज से हेल्प लो। जब श्रद्धा को पता चला है कि मनोज ने बिना कोचिंग के प्रीलिम्स क्लियर किया है, तो वो बहुत इम्प्रेस हुईं।

IRS श्रद्धा जोशी की पोस्टिंग

आईआरएस श्रद्धा जोशी ने बतौर डिप्टी कमिश्नर शुरुआत की। इसके बाद वो उत्तराखंड सरकार के साथ काम कर ही थीं।साल 2018 में महिला आर्थिक विकास महामंडल का MD का पद उन्होंने संभाला। इन दिनों वह महाराष्ट्र के टूरिस्ट डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं।

IRS श्रद्धा जोशी की रैंक

शुरुआत से पढ़ाई में तेज थी और यूपीएससी की परीक्षा में भी उन्होंने 121 रैंक हासिल की। मेधा शंकर ने 12वीं फेल फिल्म में आईआरएस श्रद्धा जोशी का किरदार निभाया है।

इसे भी पढ़ेंःIAS Success Story: आईएएस चंद्रज्योति सिंह ने 22 साल की उम्र में ऐसे क्लियर किया UPSC

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP