IAS Success Story: हर साल लाखों बच्चे यूपीएससी की तैयारी करते हैं। इस दौरान पढ़ाई के साथ-साथ उम्मीदवारों के सब्र का भी टेस्ट होता है। बता दें कि पंजाब की चंद्रज्योति सिंह ने यूपीएससी परीक्षा को सिर्फ 22 साल की उम्र में क्लियर किया था। आइए जानते हैं चंद्रज्योति सिंह के फर्श से अर्श तक की कहानी।
View this post on Instagram
आईएएस चंद्रज्योति सिंह ने साल 2019 में अपने पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया रैंक 28 के साथ परीक्षा पास की थी। उनके पेरेंट्स भारतीय सेना में कार्यरत हैं। उन्होंने बिना किसी कोचिंग के इस रैंक को क्लियर किया था। आईएएस चंद्रज्योति अपनी सफलता के पीछे पेरेंट्स को बहुत अहम बताती हैं।
इसे भी पढ़ेंः UPSC IAS परीक्षा की कर रहे हैं तैयारी, तो जान लें कुछ खास बातें
View this post on Instagram
माता पिता के अधिकारी होने की वजह से चंद्रज्योति ने स्कूली शिक्षा के दौरान अलग-अलग शहरों में पढ़ाई की। उन्होंने 10वीं की पढ़ाई एपीजे स्कूल, जालंधर से 10 सीजीपीए के साथ पूरी की और 12वीं की बोर्ड परीक्षा भवन विद्यालय, चंडीगढ़ से 95.4 प्रतिशत पास की।
उन्होंने सेंट स्टीफंस कॉलेज से हिस्ट्री में और राजनीति विज्ञान में दोहरी स्नातक की डिग्री हासिल की। उसके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, उसने परीक्षा में 7.73 सीजीपीए स्कोर हासिल किया था। (IAS Tina Dabi ने दिए विद्यार्थियों को सफल होने के टिप्स)
स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद चंद्रज्योति सिंह ने 1 साल का ब्रेक लिया और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। उन्होंने करंट अफेयर्स और जीके की पढ़ाई पर फोकस किया। शुरुआती दिनों में वह 6-8 घंटे पढ़ाई करती थीं। इसके साथ-साथ उन्होंने टेस्ट की भी जमकर प्रैक्टिस की।
चंद्रज्योति सिंह ने अपनी ऑफिसर ट्रेनिंग अगस्त 2020 से अक्टूबर 2022 तक मसूरी में की। फिर चार महीने तक वह विदेश मंत्रालय में सहायक सचिव के पद पर तैनात रहीं. अक्टूबर 2022 में, वह सुल्तानपुर लोधी में सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट के रूप में पंजाब सरकार में शामिल हुईं।
View this post on Instagram
आईएएस चंद्रज्योति सिंह ने अपनी ऑफिसर ट्रेनिंग अगस्त 2020 से अक्टूबर 2022 तक मसूरी में ली। 2022 से वह सुल्तानपुर लोधी में सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट के रूप में पंजाब सरकार के लिए कार्य कर रही हैं।
इसे भी पढ़ेंः आईएएस सुषमा सागर ने अपनी नौकरी के दौरान ऐसे की यूपीएससी की तैयारी
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।