इरफान खान की अंतिम विदाई में लॉकडाउन के कारण नहीं हुई भीड़, पत्नी और बेटे के अलावा बॉलीवुड से जुड़े ये लोग

इरफान खान की अंतिम विदाई में कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण कई लोग नहीं जा पाए। ऐसे समय में बॉलीवुड के कुछ चेहरे सामने आए।

images of irrfan khan last rights

बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक इरफान खान अब हमें अलविदा कह गए हैं। 29 अप्रैल को वो इस दुनिया से चले गए। इरफान खान 2018 से ही कैंसर से जूझ रहे थे और अंत समय तक बहुत ही बहादुरी से लड़ते रहे। उन्हें न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर था, ये ट्यूमर कई बार घातक साबित हो सकता है और कैंसर में तब्दील हो जाता है। इरफान को ये सर्विक्स में था और ये अति दुर्लभ प्रकार का ट्यूमर था। बीमारी के बारे में जानने के बाद भी इरफान बहुत ही संजीदगी से अपना इलाज करवाया और इलाज के बीच में ही फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग पूरी की।

28 अप्रैल 2020 को इरफान खान कोलोन इन्फेक्शन के कारण कोकीलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती हुए और 29 अप्रैल को उनका निधन हो गया। उन्हें 29 अप्रैल को ही मुंबई स्थित वर्सोवा के कब्रस्तान में दफनाया गया।

irrfan khan ambulance

इसे जरूर पढ़ें- अपने किरदारों को जीवंत कर देने वाले करिश्माई एक्टर इरफान खान का फिल्मी सफर कैसा रहा, जानिए

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) onApr 29, 2020 at 4:16am PDT

लॉकडाउन के कारण नहीं जुटी भीड़-

क्योंकि इस समय कोरोना वायरस इन्फेक्शन के कारण देशव्यापी लॉकडाउन चल रहा है इसलिए उनकी अंतिम यात्रा में बहुत कम लोग शामिल हुए। फिल्म इंडस्ट्री के उनके कलीग्स जैसे विशाल भारद्वाज, एक्टर राजपाल यादव, कॉमेडियन कपिल शर्मा और सिंगर मीका सिंह उन कुछ गिने-चुने लोगों में से एक जो इरफान खान को अंतिम बिदाई देने पहुंचे थे।

irrfan khan last rights rajpal yadav and kapil sharma

डायरेक्टर, राइटर, एक्टर तिग्मांशू धूलिया भी वहां मौजूद थे। उन्हें इस बात का दुख था कि इरफान खान की अंतिम बिदाई में बहुत से लोग शामिल नहीं हो पाए। एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मैं नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के दिनों से उन्हें जानता था, वो मुझसे दो साल सीनियर थे। ये उस समय हुआ है जब कोरोना वायरस फैला हुआ है। मैं दुखी हूं कि इनके जनाजे में कितने कम लोग थे। नहीं तो हुजूम होता।'

irrfan khan last rights vishal bharadwaj

अंतिम समय में साथ था परिवार-

इरफान खान के अंतिम समय में उनकी पत्नी सुतपा और उनका बेटे बाबिल और अयान साथ थे। उनकी मौत की खबर आने से कुछ समय पहले सुतपा और उनका बेटा कोकीलाबेन अंबानी अस्पताल के सामने दिखे थे। जो स्टेटमेंट इरफान के पब्लिसिस्ट के द्वारा दिया गया था उसमें लिखा था, 'वो अंतिम समय में अपने प्यार अपने परिवार के साथ थे जिनकी वो सबसे ज्यादा फिक्र करते थे।'

irrfan khan last rights sutapa sikdar

इरफान खान की अंतिम विदाई का एक वीडियो एक्टर रणदीप हुड्डा ने भी शेयर किया था।



ये वीडियो इरफान खान की एम्ब्युलेंस का था जिसमें वो अंतिम विदाई ले रहे थे।



इसे जरूर पढ़ें- नहीं रहे Irrfan Khan, दो साल से इस बीमारी से थे परेशान

1985 में किया था इरफान खान ने डेब्यू-

इरफान खान ने अपना एक्टिंग डेब्यू 1985 में किया था। प्रवीण निश्चल के टीवी सीरियल श्रीकांत में वो बतौर एक्टर नजर आए थे। ये टीवी सीरियल दूरदर्शन पर दिखाया गया था। उन्होंने फिल्मी पर्दे पर आने से पहले टीवी सीरियल चंद्रकांता, बनेगी अपनी बात, भारत एक खोज में भी काम किया था।



जहां तक इरफान खान की फिल्मोग्राफी का सवाल है तो मकबूल, हासिल, पीकू, लंचबॉक्स, हिंदी मीडियम, स्लमडॉग मिलियनएयर, जुरासिक वर्ल्ड, द अमेजिंग स्पाइडर मैन , लाइफ इन अ मेट्रो जैसी कई फिल्मों में काम किया।

यकीनन इरफान खान की मौत की खबर कई लोगों के लिए किसी शॉक से कम नहीं थी। 53 साल की उम्र में उनका चले जाना एक अजीब सा खालीपन छोड़ गया उनके फैन्स के दिल में। हर जिंदगी की तरफ से इरफान खान को श्रद्धांजलि।

All Photo Credit: Pallav Pallival

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP