बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक इरफान खान अब हमें अलविदा कह गए हैं। 29 अप्रैल को वो इस दुनिया से चले गए। इरफान खान 2018 से ही कैंसर से जूझ रहे थे और अंत समय तक बहुत ही बहादुरी से लड़ते रहे। उन्हें न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर था, ये ट्यूमर कई बार घातक साबित हो सकता है और कैंसर में तब्दील हो जाता है। इरफान को ये सर्विक्स में था और ये अति दुर्लभ प्रकार का ट्यूमर था। बीमारी के बारे में जानने के बाद भी इरफान बहुत ही संजीदगी से अपना इलाज करवाया और इलाज के बीच में ही फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग पूरी की।
28 अप्रैल 2020 को इरफान खान कोलोन इन्फेक्शन के कारण कोकीलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती हुए और 29 अप्रैल को उनका निधन हो गया। उन्हें 29 अप्रैल को ही मुंबई स्थित वर्सोवा के कब्रस्तान में दफनाया गया।
इसे जरूर पढ़ें- अपने किरदारों को जीवंत कर देने वाले करिश्माई एक्टर इरफान खान का फिल्मी सफर कैसा रहा, जानिए
View this post on Instagram
क्योंकि इस समय कोरोना वायरस इन्फेक्शन के कारण देशव्यापी लॉकडाउन चल रहा है इसलिए उनकी अंतिम यात्रा में बहुत कम लोग शामिल हुए। फिल्म इंडस्ट्री के उनके कलीग्स जैसे विशाल भारद्वाज, एक्टर राजपाल यादव, कॉमेडियन कपिल शर्मा और सिंगर मीका सिंह उन कुछ गिने-चुने लोगों में से एक जो इरफान खान को अंतिम बिदाई देने पहुंचे थे।
डायरेक्टर, राइटर, एक्टर तिग्मांशू धूलिया भी वहां मौजूद थे। उन्हें इस बात का दुख था कि इरफान खान की अंतिम बिदाई में बहुत से लोग शामिल नहीं हो पाए। एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मैं नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के दिनों से उन्हें जानता था, वो मुझसे दो साल सीनियर थे। ये उस समय हुआ है जब कोरोना वायरस फैला हुआ है। मैं दुखी हूं कि इनके जनाजे में कितने कम लोग थे। नहीं तो हुजूम होता।'
इरफान खान के अंतिम समय में उनकी पत्नी सुतपा और उनका बेटे बाबिल और अयान साथ थे। उनकी मौत की खबर आने से कुछ समय पहले सुतपा और उनका बेटा कोकीलाबेन अंबानी अस्पताल के सामने दिखे थे। जो स्टेटमेंट इरफान के पब्लिसिस्ट के द्वारा दिया गया था उसमें लिखा था, 'वो अंतिम समय में अपने प्यार अपने परिवार के साथ थे जिनकी वो सबसे ज्यादा फिक्र करते थे।'
इरफान खान की अंतिम विदाई का एक वीडियो एक्टर रणदीप हुड्डा ने भी शेयर किया था।
And as the world wonders and grieves the loss of #IrfanKhan he rides silently into eternity .. pic.twitter.com/owgY6pIWNf
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) April 29, 2020
ये वीडियो इरफान खान की एम्ब्युलेंस का था जिसमें वो अंतिम विदाई ले रहे थे।
इसे जरूर पढ़ें- नहीं रहे Irrfan Khan, दो साल से इस बीमारी से थे परेशान
इरफान खान ने अपना एक्टिंग डेब्यू 1985 में किया था। प्रवीण निश्चल के टीवी सीरियल श्रीकांत में वो बतौर एक्टर नजर आए थे। ये टीवी सीरियल दूरदर्शन पर दिखाया गया था। उन्होंने फिल्मी पर्दे पर आने से पहले टीवी सीरियल चंद्रकांता, बनेगी अपनी बात, भारत एक खोज में भी काम किया था।
जहां तक इरफान खान की फिल्मोग्राफी का सवाल है तो मकबूल, हासिल, पीकू, लंचबॉक्स, हिंदी मीडियम, स्लमडॉग मिलियनएयर, जुरासिक वर्ल्ड, द अमेजिंग स्पाइडर मैन , लाइफ इन अ मेट्रो जैसी कई फिल्मों में काम किया।
यकीनन इरफान खान की मौत की खबर कई लोगों के लिए किसी शॉक से कम नहीं थी। 53 साल की उम्र में उनका चले जाना एक अजीब सा खालीपन छोड़ गया उनके फैन्स के दिल में। हर जिंदगी की तरफ से इरफान खान को श्रद्धांजलि।
All Photo Credit: Pallav Pallival
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।