नहीं रहे Irrfan Khan, दो साल से इस बीमारी से थे परेशान

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की मुंबई के कोकीलाबेन अस्पताल में मौत, 53 साल के इरफान दो साल से एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे।

best movies of irrfan khan

बॉलीवुड के मंझे हुए एक्टर इरफान खान का आज 29 अप्रैल 2020 को मुंबई के कोकीलाबेन अस्पताल में निधन हो गया। वो दो साल से न्यूरोएन्डॉक्ट्राइन ट्यूमर (neuroendocrine tumour) से परेशान थे और अपना इलाज करवा रहे थे। ये एक तरह का कैंसर होता है जिसमें neuroendocrine सेल्स ट्यूमर की शक्ल ले लेते हैं। हाल ही में इरफान खान एक बड़े दुख से भी गुजरे थे। शनिवार 25 अप्रैल को इरफान खान की मां सईदा बेगम का भी जयपुर में 95 साल की उम्र में स्वर्गवास हो गया था और तबियत खराब होने के कारण वो जयपुर नहीं जा पाए थे। कल रात से ही उनकी तबियत काफी खराब थी और वो ICU में भर्ती थे। फिल्मेकर शूजित सिरकार ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

कोलोन इन्फेक्शन के कारण भर्ती हुए थे अस्पताल में-

फिल्म अंग्रेजी मीडियम के एक्टर इरफान खान मंगलवार 28 अप्रैल को कोलोन इन्फेक्शन के कारण अस्पताल में भर्ती हुए थे। 2018 में इरफान खान को कैंसर डाइग्नोज हुआ था और वो तब से ही अपना इलाज करवा रहे थे। यहां तक कि फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग के दौरान भी इरफान खान अपने इलाज में व्यस्त थे। और इस फिल्म के प्रमोशन में भी नहीं आए थे। इरफान खान के पब्लिसिस्ट ने अपने स्टेटमेंट में कहा, ''मुझे भरोसा है, मैं सरेंडर करता हूं'', ये उन कई शब्दों में से एक थे जो इरफान खान ने कैंसर की खबर मिलने पर कहे थे। वो कम बोलते थे, लेकिन पर्दे पर अपने दमदार अभिनय और गहरी आंखों के कारण बहुत कुछ कह जाते थे। ये बहुत दुख की बात है कि हमें ये बताना पड़ रहा है कि वो चल बसे। इरफान बहुत ही हिम्मतवाले व्यक्ति थे वो आखिरी दम तक लड़ते रहे। जो भी उनके करीब आया उसे मोटिवेट करते रहे। 2018 में किसी बिजली की तरह उनपर कैंसर जैसी बीमारी की गाज गिरी, उन्होंने कई जंग लड़ी। अपने परिवार के बीच रहते हुए उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली। पीछे छोड़ गए अपनी विरासत। हम प्रार्थना करते हैं कि वो जहां भी होंगे खुश होंगे। चलते-चलते उनके कुछ शब्द याद करते हैं, उन्होंने कहा था, 'ऐसा लग रहा है जैसे मैं जिंदगी को पहली बार चख रहा हूं, इसका जादुई हिस्सा।'

हाल ही में इरफान खान की अंतिम बिदाई की तस्वीर भी सामने आई है-



उनकी मौत की खबर फिल्म मेकर शूजित सिरकार ने ट्वीट कर दी।

बोनी कपूर ने भी ट्वीट कर इरफान खान को श्रद्धांजलि दी।


सचिन तेंदुलकर ने भी इरफान खान को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी।

प्रियंका चोपड़ा ने भी इरफान खान की मौत पर श्रद्धांजलि दी।

शाहरुख खान ने भी काफी इमोशनल मैसेज लिखकर इरफान खान को श्रद्धांजलि दी।

अमिताभ बच्चन सहित कई बड़े एक्टर्स ने इरफान खान को श्रद्धांजलि दी।



कई एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर ने उनके लिए मैसेज दिए। साथ ही साथ मीडिया और राजनीति से जुड़े लोग भी उन्हें ट्विटर पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।



दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इरफान खान को श्रद्धांजलि दी और ट्वीट कर अपनी संवेदना जाहिर की।

भूमि पेडनेकर, परिणिती चोपड़ा, मिनी माथुर, राजदीप सरदेसाई, अशोक गहलोत, शेखर कपूर सहित और भी कई लोगों ने इरफान खान को श्रद्धांजलि दी।

अंग्रेजी मीडियम की रिलीज से पहले इरफान खान ने अपने फैन्स के लिए एक वीडियो मैसेज छोड़ा था। उन्होंने कहा था कि भले ही जिंदगी में कुछ भी हो जाए इंसान को पॉजिटिव रहना चाहिए। भले ही आपको जिंदगी नींबू दे आपको उससे नींबूपानी बनाना चाहिए।



उनका मैसेज आप यहां सुन सकते हैं। इरफान खान का ये मैसेज बहुत ही वायरल हुआ था और यकीनन हमें बहुत बुरा लग रहा है कि इतना अच्छा कलाकार और इतना अच्छा इंसान इस दुनिया से चला गया।



हर जिंदगी की तरफ से अकेडमी अवॉर्ड नॉमिनेटेड, मकबूल, पान सिंह तोमर, लंचबॉक्स, हैदर, गुंडे, पीकू और तलवार जैसी फिल्मों को करने वाले बेमिसाल एक्टर इरफान खान को श्रद्धांजलि।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP