बॉलीवुड के मंझे हुए एक्टर इरफान खान का आज 29 अप्रैल 2020 को मुंबई के कोकीलाबेन अस्पताल में निधन हो गया। वो दो साल से न्यूरोएन्डॉक्ट्राइन ट्यूमर (neuroendocrine tumour) से परेशान थे और अपना इलाज करवा रहे थे। ये एक तरह का कैंसर होता है जिसमें neuroendocrine सेल्स ट्यूमर की शक्ल ले लेते हैं। हाल ही में इरफान खान एक बड़े दुख से भी गुजरे थे। शनिवार 25 अप्रैल को इरफान खान की मां सईदा बेगम का भी जयपुर में 95 साल की उम्र में स्वर्गवास हो गया था और तबियत खराब होने के कारण वो जयपुर नहीं जा पाए थे। कल रात से ही उनकी तबियत काफी खराब थी और वो ICU में भर्ती थे। फिल्मेकर शूजित सिरकार ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।
कोलोन इन्फेक्शन के कारण भर्ती हुए थे अस्पताल में-
फिल्म अंग्रेजी मीडियम के एक्टर इरफान खान मंगलवार 28 अप्रैल को कोलोन इन्फेक्शन के कारण अस्पताल में भर्ती हुए थे। 2018 में इरफान खान को कैंसर डाइग्नोज हुआ था और वो तब से ही अपना इलाज करवा रहे थे। यहां तक कि फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग के दौरान भी इरफान खान अपने इलाज में व्यस्त थे। और इस फिल्म के प्रमोशन में भी नहीं आए थे। इरफान खान के पब्लिसिस्ट ने अपने स्टेटमेंट में कहा, ''मुझे भरोसा है, मैं सरेंडर करता हूं'', ये उन कई शब्दों में से एक थे जो इरफान खान ने कैंसर की खबर मिलने पर कहे थे। वो कम बोलते थे, लेकिन पर्दे पर अपने दमदार अभिनय और गहरी आंखों के कारण बहुत कुछ कह जाते थे। ये बहुत दुख की बात है कि हमें ये बताना पड़ रहा है कि वो चल बसे। इरफान बहुत ही हिम्मतवाले व्यक्ति थे वो आखिरी दम तक लड़ते रहे। जो भी उनके करीब आया उसे मोटिवेट करते रहे। 2018 में किसी बिजली की तरह उनपर कैंसर जैसी बीमारी की गाज गिरी, उन्होंने कई जंग लड़ी। अपने परिवार के बीच रहते हुए उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली। पीछे छोड़ गए अपनी विरासत। हम प्रार्थना करते हैं कि वो जहां भी होंगे खुश होंगे। चलते-चलते उनके कुछ शब्द याद करते हैं, उन्होंने कहा था, 'ऐसा लग रहा है जैसे मैं जिंदगी को पहली बार चख रहा हूं, इसका जादुई हिस्सा।'
हाल ही में इरफान खान की अंतिम बिदाई की तस्वीर भी सामने आई है-
उनकी मौत की खबर फिल्म मेकर शूजित सिरकार ने ट्वीट कर दी।
My dear friend Irfaan. You fought and fought and fought. I will always be proud of you.. we shall meet again.. condolences to Sutapa and Babil.. you too fought, Sutapa you gave everything possible in this fight. Peace and Om shanti. Irfaan Khan salute.
— Shoojit Sircar (@ShoojitSircar) April 29, 2020
बोनी कपूर ने भी ट्वीट कर इरफान खान को श्रद्धांजलि दी।
We have lost one of the finest Actor. He fought till the very end. Irrfan Khan you shall always be missed. Condolences to the Family. #IrrfanKhan #RestInPeace
— Boney Kapoor (@BoneyKapoor) April 29, 2020
सचिन तेंदुलकर ने भी इरफान खान को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी।
Sad to hear the news of #IrrfanKhan passing away. He was one of my favorites & I’ve watched almost all his films, the last one being Angrezi Medium. Acting came so effortlessly to him, he was just terrific.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 29, 2020
May his soul Rest In Peace. 🙏🏼
Condolences to his loved ones. ☹️ pic.twitter.com/gaLHCTSbUh
प्रियंका चोपड़ा ने भी इरफान खान की मौत पर श्रद्धांजलि दी।
The charisma you brought to everything you did was pure magic. Your talent forged the way for so many in so many avenues.. You inspired so many of us. #IrrfanKhan you will truly be missed. Condolences to the family. pic.twitter.com/vjhd5aoFhc
— PRIYANKA (@priyankachopra) April 29, 2020
शाहरुख खान ने भी काफी इमोशनल मैसेज लिखकर इरफान खान को श्रद्धांजलि दी।
अमिताभ बच्चन सहित कई बड़े एक्टर्स ने इरफान खान को श्रद्धांजलि दी।
T 3516 - .. just getting news of the passing of Irfaan Khan .. this is a most disturbing and sad news .. 🙏
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 29, 2020
An incredible talent .. a gracious colleague .. a prolific contributor to the World of Cinema .. left us too soon .. creating a huge vacuum ..
Prayers and duas 🙏
कई एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर ने उनके लिए मैसेज दिए। साथ ही साथ मीडिया और राजनीति से जुड़े लोग भी उन्हें ट्विटर पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
When we thought nothing could make us feel worse,this happened. I think I will refuse to believe you are no more by watching all your work time n again n again n again. I have known you that way n shall continue to know you that way for ever. You ARE the best we have #IrrfanKhan
— taapsee pannu (@taapsee) April 29, 2020
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इरफान खान को श्रद्धांजलि दी और ट्वीट कर अपनी संवेदना जाहिर की।
Shocked to hear of the demise of Irrfan Khan, one of the most exceptional actors of our time. May his work always be remembered and his soul rest in peace
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 29, 2020
भूमि पेडनेकर, परिणिती चोपड़ा, मिनी माथुर, राजदीप सरदेसाई, अशोक गहलोत, शेखर कपूर सहित और भी कई लोगों ने इरफान खान को श्रद्धांजलि दी।
अंग्रेजी मीडियम की रिलीज से पहले इरफान खान ने अपने फैन्स के लिए एक वीडियो मैसेज छोड़ा था। उन्होंने कहा था कि भले ही जिंदगी में कुछ भी हो जाए इंसान को पॉजिटिव रहना चाहिए। भले ही आपको जिंदगी नींबू दे आपको उससे नींबूपानी बनाना चाहिए।
उनका मैसेज आप यहां सुन सकते हैं। इरफान खान का ये मैसेज बहुत ही वायरल हुआ था और यकीनन हमें बहुत बुरा लग रहा है कि इतना अच्छा कलाकार और इतना अच्छा इंसान इस दुनिया से चला गया।
हर जिंदगी की तरफ से अकेडमी अवॉर्ड नॉमिनेटेड, मकबूल, पान सिंह तोमर, लंचबॉक्स, हैदर, गुंडे, पीकू और तलवार जैसी फिल्मों को करने वाले बेमिसाल एक्टर इरफान खान को श्रद्धांजलि।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों