श्रीदेवी ने दुबई में दम तोड़ा लेकिन वो अपने पति बोनी कपूर के साथ इंडिया की ये जगह घूमना चाहती थीं। श्रीदेवी को घूमना बहुत ज्यादा पसंद था खासतौर पर अपने पति और बेटियों के साथ।
इसी साल 24 फरवरी को दुबई में कॉर्डियक अटैक के चलते बॉलीवुड की 'चांदनी' श्रीदेवी ने दम तोड़ दिया था। अचानक हुई उनकी इस मौत से पूरा बॉलीवुड और उनके फैन्स को बड़ा सदमा लगा था। इस साल की शुरुआत में ही वह अपने भतीजे और एक्टर मोहित मारवाह की शादी के लिए पूरे परिवार संग दुबई गई हुई थीं।
बॉलीवुड में श्रीदेवी का नाम एक ऐसी स्टार अभिनेत्री के रूप में लिया जाता है जिन्होंने अपनी दिलकश अदाओं और दमदार एक्टिंग से अस्सी और नब्बे के दशक में दर्शकों के दिल में अपनी खास पहचान बनाई थी।
श्रीदेवी ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत महज चार साल की उम्र में एक तमिल फिल्म से की थी। साल 1976 तक श्रीदेवी ने कई दक्षिण भारतीय फिल्मों में बतौर बाल कलाकार काम किया। बतौर अभिनेत्री उन्होंने अपने करियर की शुरूआत तमिल फिल्म 'मुंदरू मुदिची' से की।
साल 1977 में प्रदर्शित तमिल फिल्म '16 भयानिथनिले' की सफलता के बाद श्रीदेवी स्टार एक्ट्रेस बन गईं।
श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर के साथ सिक्किम घूमना चाहती थीं दरअसल, एक बार बोनी कपूर सिक्किम गए थे जिसकी फोटोज़ श्रीदेवी ने अपने ट्विटर पर भी शेयर की थी। उस दौरान श्रीदेवी ने कहा था कि सिक्किम बहुत ही खूबसूरत जगह है और वो एक बार अपने पति बोनी कपूर के साथ वहां जरूर जाना चाहेंगी।
Read more: जाह्नवी कपूर की ये फोटो हैं बेहद खूबसूरत, लाडली बेटी में नजर आती है अपनी मां की छवि
अक्सर श्रीदेवी सोशल मीडिया पर अपनी दोनों बेटियों जाह्नवी और खुशी कपूर के साथ घूमते हुए फोटोज शेयर करती रहती थीं। कई बार लोग इसे अपनी बेटियों का प्रमोशन करने का तरीका मानते थे और इस बात का श्रीदेवी को काफी बुरा लगता था।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।