दिलीप कुमार लोगों के दिल में एक अलग जगह बनाने के लिए जाने जाते हैं। उनके किरदारों ने लोगों के मन में एक अलग छाप छोड़ी है। उनकी फिल्मों को लोगों ने खूब प्यार दिया और यही कारण है कि उन्होंने सबसे ज्यादा फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जीते हैं। हालांकि उनके बाद शाहरुख खान का नाम भी सबसे ज्यादा फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जीतने की लिस्ट में शामिल हो गया था। हाल ही में फिल्मफेयर ने अपने 2013 के फोटोशूट की तस्वीरें साझा की हैं जिसमें दिलीप कुमार, शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन एक साथ नजर आ रहे हैं। कैमरे के लिए पोज देते हुए तीनों सुपरस्टार्स शानदार लग रहे हैं।
क्यों किया गया था यह शूट?
यह फोटो शूट 2013 का है जिसमें दिलीप कुमार, शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन एक साथ फ्रेम शेयर करते दिख रहे हैं। 2013 में जब यह तस्वीरें सामने आई थीं, तब लोगों ने इस शूट को आइकोनिक फोटोशूट का नाम दिया था। यह फोटोशूट भारतीय सिनेमा के 100 साल पूरे होने पर किया गया था। फोटोज में तीनों अभिनेता पेंट और कोर्ट में नजर आ रहे हैं। वहीं तीनों दिग्गजों की जोड़ी एक साथ कमाल की लग रही है। फिल्मफेयर ने फोटोशूट की तस्वीरें कुछ समय पहले अपने फेसबुक हैंडल पर शेयर की हैं। लोग इस पोस्ट पर ढेर सारा प्यार दिखा रहे हैं।
इसे भी पढ़ेंः10 फीट के डायनासोर कंकाल की होने जा रही है नीलामी, बताया जा रहा है 76 मिलियन साल पुराना
दिलीप कुमार द लीजेंड
दिलीप कुमार के किरदारों को लोगों के साथ-साथ अभिनेता भी बहुत पसंद करते थे। उनके अभिनय से बड़े-बड़े एक्टर्स ने बहुत कुछ सीखा है। यही कारण है कि उनके निधन के बाद अमिताभ बच्चन में अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि सिनेमा का चलता-फिरता इंस्टीट्यूशन चला गया। जब भी भारतीय सिनेमा का इतिहास लिखा जाएगा, उसमें इस बात का जिक्र होगा कि भारतीय सिनेमा दिलीप कुमार से पहले कैसा था और दिलीप कुमार के बाद कैसा हो गया। मैं अपनी ओर से दिलीप कुमार साहब की आत्मा के लिए प्रार्थना करता हूं।
इसे भी पढ़ेंः90s के गाने पर बच्ची का डांस क्यों हो रहा है वायरल? रेलवे स्टेशन पर खड़े होकर देखने लगे लोग
3 ग्रेट एक्टर्स को देख लोग हुए खुश
यूं तो किसी भी सेलिब्रिटी के फोटोशूट पर लोग ढेर सारा प्यार लूटाते हैं पर 3 दिग्गजों को एक साथ देख लोगों का दिल खुश हो गया है। इन तस्वीरों को देखकर लोगों को 2013 का समय याद आ रहा है। फोटोज पर एक यूजर कमेंट करता है कि 3 लीजेंड एक साथ दिख रहे हैं। वहीं दूसरा यूजर लिखता है, "तीन पीढ़ियां एक साथ।"
आपको 2013 की यह तस्वीरें देखकर आपको कैसा लगा? यह हमें फेसबुक के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit:Filmfare/Facebook
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों