फिल्मों में आपने डायनासोर को जरूर देखा होगा। अक्सर लोगों के मन में ऐसे भी सवाल आते हैं कि क्या डायनासोर हकीकत में होते हैं? यही कारण है कि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है। दरअसल न्यूयॉर्क शहर में जल्द ही 76 मिलियन साल पुराने डायनासोर के कंकाल की नीलामी होने वाली है। फेमस ऑक्शन हाउस सोथबी ने कुछ समय पहले इस बारे में जानकारी दी थी। कहा जा रहा है कि यह कंकाल इस तरह का एक मात्र नमूना है। आइए जानते हैं डायनासोर के कंकाल के बारे में विस्तार से।
10 फीट ऊंचा और 22 फीट लंबा डायनासोर
डायनासोर के कंकाल की नीलामी के बारे में सुनते ही लोग हैरान रह जाते हैं। अमेरिका के यूएस टुडे अखबार की माने तो इस कंकाल की ऊंचाई 10 फीट और लंबाई 22 फीट है। अखबार अपनी खबर में बताता है कि यह कंकाल 2018 में हैवर मोंटाना के पास जुडिथ रिवर फार्मेशन में पाया गया था। इससे पहले इस तरह का कंकाल कभी नहीं मिला है। इस डायनासोर को गोर्गोसॉरसके नाम से जाना जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक गोर्गोसॉरस एक मांसाहारी डायनासोर था। बताया जा रहा है कि यह डायनासोर टायरेनोसौरस रेक्स से भी 10 मिलियन वर्ष पहले मिला था। (हॉलीवुड का जुरासिक पार्क)
इसे भी पढ़ेंः90s के गाने पर बच्ची का डांस क्यों हो रहा है वायरल? रेलवे स्टेशन पर खड़े होकर देखने लगे लोग
73 मिलियन पुराना है यह डायनासोर
गोर्गोसॉरस डायनासोर दूसरे डायनासोर से बिल्कुल अलग है। गोर्गोसॉरसका सिर बहुत बड़ा और दांत घुमावदार होते हैं। सोथबी के अनुसार एक सामान्य गोर्गोसॉरसका वजन 2 टन तक का भी हो सकता है। इसके अलावा इस डायनासोर की एक और बड़ी खासियत है कि यह 73 मिलियन साल पुराना है। ऐसे में एक सामान्य व्यक्ति के मुकाबले गोर्गोसॉरसकितना बड़ा होगा, इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है। सोथबी के वैज्ञानिक कैसंड्रा हैटन बताती हैं कि मुझे अपने करियर में इस असाधारण और अनोखे कंकाल (कंकालों की झील) को संभालने का सौभाग्य मिला है।
इसे भी पढ़ेंःFine For Helmet: हेलमेट पहनने पर भी कब कट सकता है फाइन, जानें इससे जुड़े नियम और कानून
करोड़ों में बताई जा रही है कीमत
इस गोर्गोसॉरसकी कीमत बहुत ज्यादा बताई जा रही है। वहीं लोग इसकी वीडियो पर अलग-अलग तरीके से रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर वीडियो के कमेंट सेक्शन में लिखता है कि इस तरह का गोरगोसॉरस किसी लॉबी में रखा हुआ कितना ज्यादा अच्छा लगेगा। वहीं दूसरा यूजर लिखता है कि बैक यार्ड के लिए इस तरह का गोरगोसॉरस बहुत कूल रहेगा। यह साफ दिखाता है कि लोग आज भी डायनासोर के अलग-अलग रूप के बारे में जानने की रुचि रखते हैं।
आप किसी गोर्गोसॉरसके कंकाल को ऑक्शन से खरीदना पसंद करेंगे? यह हमें फेसबुक के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Photo Credit:unsplash
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों