भारत में कुछ ऐसी अनदेखी जगहें हैं जिसके बारे में अधिक लोगों को जानकारी नहीं होती है। गुजरात में भी एक ऐसी ही जगह है या यूं कह लीजिए कि एक ऐसा ही पार्क है जिसके बारे में शायद ही आपने सुना या पढ़ा हो। इस पार्क को हॉलीवुड का जुरासिक पार्क बोला जाता है। अक्सर टीवी या फिल्मों में देखते हैं, और कुछ देर के लिए सोचते हैं कि क्या सच में इतने बड़े-बड़े डायनासोर कभी धरती पर हुआ करते थे? लेकिन, गुजरात का दिनोसौर फोस्सिल पार्क देख कर आपको यकीन हो जायेगा की सच में किसी समय भारत में भी डायनासोर हुआ करते थे। चलिए इस पार्क के बारे में जानते हैं-
बालासिनोर दिनोसौर फोस्सिल पार्क
गुजरात के बालासिनोर शहर के रैयोली गांव में बालासिनोर दिनोसौर फोस्सिल पार्क या म्यूजियम है। कहा जाता है कि बालासिनोर दिनोसौर फोस्सिल पार्क विश्व में तीसरा और भारत में पहला डायनासोर म्यूजियम है। आपकी जानकरी के लिए बात दें कि बालासिनोर शहर को पहले वालासिनोर के नाम से जाना जाता था। कहा जाता है कि यहां डायनासोर के हजारों अंडे पाए गए थे, जिसके बाद इस म्यूजियम का निर्माण किया गया।(3D म्यूजियम)
इसे भी पढ़ें:रंग-बिरंगी तितलियों को देखना है तो इन 4 बटरफ्लाई Parks में पहुंचें
पार्क का इतिहास
कहा जाता है कि तक़रीबन साल 1980-81 में रैयोली में डायनासोर की हड्डियां और जीवाश्म मिले थे, जिसके बाद शोधकर्ताओं ने कई साल की मेहनत के बाद ये पाया कि कई लाखों वर्ष पहले यहां डायनासोर की प्रजातियां हुआ करती थीं। यह पार्क लगभग 52 हेक्टेयर में फैला हुआ है। अब इस पार्क को म्यूजियम में तब्दील कर दिया गया है जहां आप घूमने के लिए जा सकते हैं।(पानी के अंदर म्यूजियम)
क्या खास है इस पार्क में
इस पार्क में आपको डायनासोर की उत्पत्ति और उसके विकास के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। यहां आपको डायनासोर के जीवाश्म के बारे में भी करीब से देखने और समझने का मौका मिलेगा। अलग-अलग प्रजातियों के डायनासोर के बारे में इस पार्क में आपको देखने को मिलेगा। इस पार्क में घूमने और इसे बेहतर से जानने के लिए आप गाइड करने वाले व्यक्ति को भी अपने साथ रख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:भारत में स्थित में इन अमेजिंग Snake Parks के बारे में जाकर आप भी रह जाएंगी हैरान
कैसे पहुंचें यहां
यहां पहुंचने के लिए आपको सबसे पहले गुजरात के अहमदाबाद शहर जाना होगा। अहमदाबाद से इस पार्क में जाने के लिए आप लोकल बस या कैब कर के जा सकते हैं। अक्टूबर से फरवरी के बीच में इस पार्क में घूमने के लिए बेस्ट समय माना जाता है क्यूंकि, इस समय मौसम सही रहता है। इस पार्क में अपने दोस्तों और परिवार में साथ भी घूमने जा सकते हैं।
स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@media-cdn.tripadvisor.com,imvoyager.com,twitter)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों