Hanuman Chalisa Ke Bare Mein: हिन्दू धर्म में हनुमान चालीसा का बहुत महत्व माना गया है। हनुमान चालीसा का पाठ करने से जीवन के सभी संकटों से मुक्ति मिल जाती है। हनुमान चालीसा के पाठ से हनुमान जी के साथ-साथ श्री राम का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। ऐसा माना जाता है कि हनुमान चालीसा का पाठ करना ही नहीं बल्कि उसे सुनना भी बहुत पुण्यकर है। आप में से बहुत से लोग हनुमान चालीसा का पाठ करते होंगे, लेकिन क्या आपको हनुमना चालीसा से जुड़ी कुछ रोचक बातें पता हैं। अगर नहीं तो चलिए ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
हनुमान चालीसा के रोचक तथ्य
क्या आपको पता है कि हनुमान जी के गुरु कौन थे। आप में से बहुत से लोग कहेंगे कि सूर्य भगवान जो कि काफी हदतक सही भी है लेकिन हनुमान चालीसा में बताया गया है कि सूर्य देव के अलावा, हनुमान जी ने एक और को अपना गुरु माना था और वो थीं माता सीता। हनुमान चालीसा की शुरुआत दो दोहों से होती है जिसमें पहले शब्द है 'श्रीगुरु'। इसमें श्री गुरु से अर्थ है माता सीता।
यह भी पढ़ें:संध्याकाल में जरूर करें ये काम
यूं तो भारत वर्ष में अनेक हनुमान मंदिर है लेकिन बनारस में मौजूद संकट मोचन हनुमान मंदिर का निर्माण स्वयं तुलसीदास जी ने किया था जो हनुमान चालीसा के रचयता हैं। ऐसा कहा जाता है कि जब तुलसी दास जी ने हनुमान चालीसा का निर्माण किया था तब खुद श्री राम ने तुलसीदास जी के पास बैठकर अप्रत्यक्ष रूप में हनुमान चालीसा सबसे पहले सुनी थी।
यह भी पढ़ें:घर की किस दिशा में रखना चाहिए मटका?
हनुमान चालीसा की पहली 10 चौपाई हनुमान जी की शक्ति और उनके ज्ञान को दर्शाती हैं। इसके बाद, 11 से 20 तक की चौपाई में श्री राम और भ्राता के बारे में वर्णन मिलता है। वहीं, आखिर में लिखी गई चौपाइयां हनुमान जी की कृपा को दर्शाती हैं। तो इस तरह तुलसी दास जी ने हनुमान चालीसा में श्री राम, माता सीता, भ्राता लक्ष्मण का भी उल्लेख किया है।
अगर आप भी हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से हनुमान चालीसा से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें जान सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi, amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों