राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता वेटलिफ्टर बिंदयारानी देवी ने मंगलवार को आईडब्ल्यूएफ वर्ल्ड कप में महिलाओं की 55 किग्रा इवेंट में Bronze Medal जीतकर भारत की पहली महिला विजेता बन गई हैं। वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड कप में प्रतिस्पर्धा करते हुए 25 साल की बिंदयारानी देवी ने कांस्य पदक जीतने के दौरान कुल 196 किग्रा भार उठाया।
कौन हैं बिंदयारानी देवी
25 वर्षीय बिंदयारानी देवी का पूरा नाम बिंदयारानी देवा सोरखाईबाम है। इनका जन्म 27 जनवरी, 1999 को मणिपुर में हुआ था। बिंदयारानी देवी ने छोटी उम्र में साउथ एशियन गेम्स 2019, विश्व युवा चैंपियनशिप 2016, विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2021 सहित कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। साल 2019 में बिंदयारानी ने समोओ में आयोजित कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियन शिप में क्लीन एंड जर्क स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था। साल 2021 में ताशकन्त में आयोजित होने वाले कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैपिंयनशिफ में रजत पदक जीता।
बिंदयारानी ने 2022 में जीता था रजत पदक
इसे भी पढ़ें-9 साल की प्रीशा चक्रवर्ती ने लहराया परचम, वर्ल्ड ब्राइटेस्ट स्टूडेंट्स की लिस्ट में बनाई जगह
रोमानिया मिहाइला ने जीता रजत पदक
रोमानिया की कैम्बेई मिहाइला-वेलेंटीन ने 201 किग्रा का वजन उठाकर सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ रजत पदक जीता।
पेरिस खेलों से बाहर हैं बिंदयारानी
ओलंपिक क्वालीफाइंग स्पर्धा में दक जीतने के बाद भी बिंदयारानी पेरिस खेलों की दौड़ से बाहर हैं। पेरिस ओलंपिक 59 किग्रा में शामिल होने के लिए बिंदयारानी गई थी और वह उस श्रेणी में 2022 वर्ल्ड चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा की और 25वें स्थान पर रहीं। इसके बाद वह वापस 55 किग्रा भार वाले वर्ग में वापस आ गईं, जिससे उन्होंने पिछले साल एशियाई चैंपियनशिप में रजत पदक जीता। आपको बता दें कि वर्तमान में बिंदयारानी 59 किग्रा ओलंपिक क्वालिफिकेशन रैंकिंग में 29 वें स्थान पर हैं। पेरिस खेल के लिए प्रत्येक वर्ग के टॉप 10 वेटलिफ्टर को सिलेक्ट किया जाता है।
इसे भी पढ़ें-कौन हैं Emma Stone? जिन्होंने दो बार जीता ऑस्कर अवॉर्ड
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Twitter
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों