भारतीय-अमेरिकी स्कूली छात्रा प्रीशा चक्रवर्ती ने महज 9 साल की उम्र में दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली छात्रों की सूची में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। यह उनके और उनके परिवार वालों के लिए काफी खुशी की बात हैं। यह 90 देशों में हुए छात्रों की परीक्षा के बाद प्रीशा चक्रवर्ती को इस सूची में सामिल किया गया है। प्रीशा चक्रवर्ती को जॉन्स हॉपकिन्स सेंटर फॉर टैलेंटेड यूथ (जेएच-सीटीवाई) द्वारा तैयार की गई दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली छात्रों की लिस्ट में शामिल किया है।
प्रीशा कैसे बनी दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली छात्र
रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रीशा चक्रवर्ती कैलिफोर्निया के फ्रेमोंट में वार्म स्प्रिंग एलिमेंट्री स्कूल में पढ़ाई करती हैं। उन्होंने ग्रेड 3 की छात्र के तौर पर गर्मियों के दौरान अमेरिका स्थित जॉन्स हॉपकिंस सेंटर फॉर टैलेंट यूथ की परीक्षा दी थी। इस परीक्षा में दुनियाभर से करीब 16 हजार बच्चों ने एग्जाम दिया था।
प्रीशा चक्रवर्ती ने कितने अंक किए हासिल
प्रीशा चक्रवर्ती ने इस परीक्षा के दौरान करीब 99 फीसदी नंबर प्राप्त किए थे। जिसके बाद उनका इस लिस्ट में नाम शामिल किया गया है। बता दें कि पढ़ाई के साथ ही प्रीशा को यात्रा करना और मार्शल आर्ट करना पसंद हैं। उनके पेरेंट्स के अनुसार वह हमेशा नई चीजें सीखने में रुचि रखती हैं।
इसे भी पढ़ें:आओ स्कूल चलें हम: क्या आजाद भारत में बेटियों को भी है शिक्षा का समान अधिकार?
मेन्सा फाउंडेशन की है लाइफटाइम मेंबर
प्रीशा हाई-आईक्यू सोसायटी मेन्सा फाउंडेशन की लाइफटाइम मेंबर भी है। यह सभी को अपना मेंबर बनने की इजाजत नहीं देती हैं। यह स्टैंडर्डाइज, सुपरवाइज्ड आईक्यू में 98वें प्रतिशत से अधिक स्कोर करने वाले छात्रों को ही मेंबर बनाती हैं।
इसे भी पढ़ें:UP News: यूपी में नर्सरी से आठवीं तक के स्कूलों में बदल जाएंगे नियम, जानें कैसे बनेंगे बच्चे स्मार्ट
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों