UP New Rules for School 2023: समय के साथ पढ़ाई-लिखाई के नियमों में भी बदलाव आ रहे हैं। स्कूलों में भी विद्यार्थियों को तरह-तरह के उपकरणों की मदद से पढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। यूपी में दीक्षा एप की मदद से बच्चों को पढ़ाया जाएगा। यह एप शिक्षकों, छात्रों और पेरेंट्स को पाठ्यक्रम से संबंधित सारी जानकारी देती है।
यूपी के स्कूलों में बदलाव
इस बदलाव के तहत दीक्षा एप पर 82 ई बुक्स और 7300 शैक्षिक वीडियो अपलोड कर दिए गए हैं। ढेर सारे प्राथमिक स्कूलों, उच्च प्राथमिक स्कूलों, कंपोजिट विद्यालयों और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में स्मार्ट क्लास तैयार कराई गई है। इसके साथ-साथ आईसीटी लैब की व्यवस्था की गई है। इन लैब में स्कूलों के 14-14 विद्यार्थियों के समूह को कंप्यूटर से जुड़ी जनरल जानकारी दी जाएगी।
बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास
उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को रोजाना किसी एक विषय के बारे में स्मार्ट क्लास में से समझाया जाएगा। वहीं, प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अभी सप्ताह में एक दिन स्मार्ट क्लास से सिखाया जाएगा। यह निर्देश स्कूल शिक्षा महानिदेशालय की ओर से सभी जिलों में जारी कर दिए गए हैं।
शिक्षकों को दी जाएगी ऑनलाइन ट्रेनिंग
बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों को भी ट्रेन किया जाएगा। लगभग 2 लाख स्कूलों में टैबलेट दिए गए है। इसके पीछे का मकसद के विद्यार्थियों तक बिना किसी समस्या के सारी सुविधा उपलब्ध कराना। महानिदेशक, स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद के मुताबिक, "राज्य परियोजना कार्यालय की ओर से स्मार्ट क्लास व आईसीटी लैब का कितना प्रयोग किया जा रहा है, इसकी निगरानी की मजबुत व्यवस्था की गई है।"
स्कूलों का इंटरनेट डेटा प्लान तैयार
इंटरनेट डेटा प्लान और डोंगल आदि की व्यवस्था जल्द विद्यालयों में उपलब्ध कराई जाएगी। इस तैयारी से बच्चे बिना किसी परेशानी के आसानी से पढ़ाई जारी कर पाएंगे। (क्या आजाद भारत में बेटियों को भी है शिक्षा का समान अधिकार)
इसे भी पढ़ेंःनेटवर्किंग से लेकर रिसर्च तक, विदेश में पढ़ाई करने के मिलते हैं ये 5 बड़े फायदे
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों