कौन हैं Emma Stone? जिन्होंने दो बार जीता ऑस्कर अवॉर्ड

Oscar Award 2024: ऑस्कर 2024 अवॉर्ड का आयोजन लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में किया गया था। फंक्शन में सबसे ज्यादा चर्चा बेस्ट अक्टर और बेस्ड एक्ट्रेस अवॉर्ड की हुई।

emma stone best actress la la land

Best Actress Award Oscar 2024: ऑस्कर अवॉर्ड 2024 का समापन हो चुका है। इस कार्यक्रम में हॉलीवुड के सितारों ने पहुंचकर रौनक बढ़ाई। ऑस्कर अवॉर्ड के साथ-साथ अमेरिकन एक्ट्रेस एमा स्टोन एक बार फिर से सुर्खियों में बनी हुई हैं। 96वें एकेडमी अवॉर्ड में ओपेनहाइमर और बार्बी के साथ पुअर थिंग्स का दबदबा देखने को मिला। इस फिल्म के लिए हॉलीवुड एक्ट्रेस एमा स्टोन को बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया है। आपको बता दें एमा स्टोन का यह दूसरा ऑस्कर अवॉर्ड है। इस आर्टिकल में आज हम आपको एमा स्टोन की जर्नी के बारे में बताने जा रहे हैं।

एमा स्टोन ने करियर के लिए छोड़ा घर

35 साल की एमा स्टोन का जन्म स्कॉटलैंड के एरिजोना में हुआ था। एमा ने एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमाने के लिए बचपन में ही अपना घर छोड़ दिया था। एमा स्टोर अपनी मां के साथ लॉस एंजिल्स में बस गई ताकि उन्हें एक्टिंग में बेहतर अवसर मिल सके। आपको बता दें कि एमा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टेलीविजन से की थी। एमा ने इन सर्च ऑफ द न्यू पैट्रिज फैमिली, मीडियम मैल्कम इन द मिडल और लकी लुई सहित कई शोज में काम किया।

सुपरबैड फिल्म में चमकी किस्मत

emma stone first oscar award

एमा को पहचान उनकी फिल्म 'सुपरबैड' से मिली। इस फिल्म ने उन्हें रातों-रात सुपरस्टार बना दिया। सुपरबैड फिल्म में एमा ने जूल्स के किरदार को निभाया था। इस कैरेक्टर के लिए उन्हें काफी सराहा भी गया। इसके बाद एमा ने 'स्टोन द हाउस बन्नी', 'घोस्ट्स ऑफ गर्लफ्रेंड पास्ट', 'फ्रेंड्स विद बेनिफिट्स' और 'स्पाइडर-मैन' जैसे कई बड़े प्रोजेक्ट में करने का मौका मिला। (भारत की इस डॉक्यूमेट्री को मिला था ऑस्कर)

ला ला लैंड साबित हुआ टर्निंग प्वाइंट

एमा स्टोन 'सुपरबैड' फिल्म में दमदार एक्टिंग करने के बाद देखते ही देखते बड़ा नाम बन गईं। फिल्मों के बीच एमा को सैटरडे नाइट लाइव को प्रेजेंट करने का मौका मिला। करियर में बेहतर कर रही एमा के लिए ला ला लैंड एक बेहतर टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। इस फिल्म ने एमा को कई अवॉर्ड्स शो में नॉमिनेशन दिलाया। ला ला लैंड की सफलता के साथ एमा को साल 2017 में पहली बार ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

दूसरी बार हाथ आया ऑस्कर अवॉर्ड

emma stone second oscar award

'ला ला लैंड' के बाद एमा को पुअर थिंग्स के लिए दोबारा से ऑस्कर अवॉर्ड के लिए सम्मानित किया गया।

इसे भी पढ़ें-Oscar 2024 के लिए इन 10 फिल्मों के बीच होगी जंग, जानिए भारत में इन्हें कहां देख सकते हैं आप

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Emma Fan Page Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP