herzindagi
film gully boy out of oscar race

फिल्म गली बॉय ऑस्कर 2020 की दौड़ से हुई बाहर, इस डॉक्युमेंट्री ने भी किया निराश

रणवीर सिंह और अलिया भट्ट अभिनीत फिल्म गली बॉय Oscar 2020 के टॉप-10 में अपनी जगह बनाने में नाकाम रही 
Editorial
Updated:- 2019-12-18, 13:59 IST

'अपना टाइम आएगा..' ये गाना पिछले कुछ समय से लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ था, और इसकी सबसे बड़ी वजह थी इस फिल्म की सफलता और बाद में ऑस्कर के लिए चुना जाना। हो भी क्यों न, आखिर ज़ोया अख्तर ने इसे निर्देश किया था और यह फिल्म भारत के तरफ से ऑस्कर के लिए भी चुना गया था। एक्टर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने जिस तरह से इस फिल्म में अभिनय किया उसकी तारीफ हर जगह हुई, और Oscar 2020 के लिए गली ब्वॉय फिल्म को भारत के तरफ से चुना गया।  

इसे भी पढ़ें: ये 7 फिल्मी सितारे किसी ना किसी वजह से जेल जा चुके हैं

 

 

 

View this post on Instagram

#GullyBoyTrailer out in ✌️days!! 💙🤙

A post shared by Alia ☀️ (@aliaabhatt) onJan 6, 2019 at 9:01pm PST


बहरहाल, रिलीज़ के बाद बॉक्स ऑफिस पर बेहद सफलता पाने और समीक्षकों का दिल जीतने वाली फिल्म Gully Boy को ऑस्कर में झटका मिला गया है। फिल्म को इंटरनेशनल फीचर फिल्म श्रेणी में भारत की तरफ से भेजा गया था। जी हां, एक्टर रणवीर सिंह और एक्ट्रेस आलिया की ‘Gully Boy’ ऑस्कर में अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म की लिस्ट से बाहर हो गई है। रणवीर सिंह और अलिया भट्ट अभिनीत फिल्म Oscar 2020 टॉप-10 में अपनी जगह बनाने में नाकाम रही है। हालांकि Gully Boy इसके पहले कई अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी है। 

 

92वें अकादमी पुरस्कार के लिए वोटिंग होनी थी जिसमें Gully Boy भी शामिल था लेकिन इससे आगे नहीं बढ़ पाई। Oscar 2020 टॉप-10 में जगह बनाने वाली फिल्म ‘लेस मिसरेबल’, ‘पैरासाइट’, ‘द पेंटेड बर्ड’ ‘ट्रुथ एंड जस्टिस’, ‘दोज़ हू रिमेंड’, ‘हनीलैंड’, ‘कॉर्पस क्रिस्टी’, ‘बीनपोल’,‘पेन एंड ग्लोरी’ और ‘अलटांटिका’ रही है। हालांकि ऑस्कर के लिए चुने गए इन फिल्मों का 92वें पुरस्कार के लिए नामांकनों का एलान 13 जनवरी 2020 को किया जाएगा। नौ फरवरी, 2020 को हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में हॉलीवुड एंड हाइलैंड सेंटर में Oscar का आयोजन किया जाएगा।

 

 

 

View this post on Instagram

#GullyBoy advance bookings are open now. Link in Bio. @ritesh_sid @zoieakhtar @faroutakhtar @tigerbabyindia @aliaabhatt @siddhantchaturvedi @kalkikanmani @zeemusiccompany

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) onFeb 9, 2019 at 8:07am PST

 

आपको बता के कि आखिरी बार भारत की ओर से वर्ष 15 June 2001 रिलीज ही फिल्म 'लगान' ने शीर्ष पांच में जगह बनाई थी। हालांकि इससे पहले भी 1958 में आई फिल्म ‘मदर इंडिया’ और 1989 में ‘सलाम बॉम्बे’ ने ऑस्कर पुरस्कार के लिए शीर्ष पांच फिल्मों में जगह बनाई थी।

इसे भी पढ़ें: स्मृति मंधाना 2019 आईसीसी महिला वनडे और टी20 टीम ऑफ द ईयर में हुई शामिल

bollywood film gully boy out of oscar race inside

गली बॉय फिल्म मुंबई के स्लम जगहों में रहने वाले एक रैपर की कहानी पर आधारित फिल्म है जो खुद के मेहनत के बल पर कुछ बनाना चाहता है। ज़ोया अख़्तर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने मुख्य किरदार निभाई थी। रिलीज़ से पहले ही म्यूजिक और बाद में फिल्म रिलीज होने के बाद फिल्म को काफी सराहा गया था। तकरीबन 55 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ से अधिक का कारोबार किया था। 

 

Gully Boy को इससे पहले बेस्ट एशियन फिल्म कटैगरी में अवार्ड मिला था। मेल्बर्न में आयोजित हुए इंडियन फिल्म फेस्टिवल में गली बॉय को बेस्ट फिल्म का अवार्ड भी मिला था। गली बॉय के साथ ही डॉक्युमेंट्री कटैगरी में उत्तराखंड की ‘मोतीबाग’ को भेजा गया था, हालांकि यह डॉक्युमेंट्री भी अंतिम लिस्ट में स्थान नहीं पा पाई।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।