वॉटर पार्क जा रही हैं तो जरूर ले जाएं ये सामान

अगर आप अपनी फैमिली के साथ वॉटर पार्क जाने की सोच रही हैं तो हम आपको बताएंगे कि आपको वॉटर वार्क में कौन-कौन सी चीजें लेकर जानी चाहिए और आपको किन बातों का भी जरूर ध्यान रखना चाहिए। 

 
list of important to things to pack for water park in hindi

गर्मियां में आउटिंग करने का मजा ही कुछ अलग होता है। जिंदगी की भागमभाग से दूर असली मजा गर्मियों में छुट्टी इंजॉय करने में आता है। अगर आप अपनी फैमिली के साथ वॉटर पार्क जाने की सोच रही हैं तो हम आपको बताएंगे कि आपको वॉटर पार्क में कौन-कौन सी चीजें लेकर जानी चाहिए ताकि आप वॉटर पार्क में फुल इंजॉय कर पाएं।

1)एक्स्ट्रा बैग है जरूरी

important to things to pack for water park in hindi

आप अगर वॉटर पार्क जा रही हैं तो आपको एक एक एक्स्ट्रा बैग भी लेकर जाना चाहिए। इस बैग में आप अपना जरूरी सामान रख सकती हैं जैसे सनस्क्रीन, शैपू, पर्स और बच्चों के गीले कपड़े आदि। इससे न तो आपके बाकी कपड़े खराब होंगे और न ही गीले कपड़ों के संभालने का झंझट होगा। इसके अलावा आपको वॉटर पार्क में एंजॉय करने के बाद शावर जरूर लेना चाहिए। इसके लिए साथ में आपको साथ में एक बाथिंग सूट ले जाना चाहिए ताकि आप शावर के बाद उसे पहन सकें और तौलिया भी साथ में जरूर रखें।

2)वॉटर गॉगल्स

आंखों को सुरक्षित रखने के लिए ये जरूरी है कि आप वॉटर गॉगल्स का यूज करें। वॉटर पार्क में बच्चे सबसे ज्यादा मस्ती करते हैं लेकिन वॉटर पार्क में उतरते ही बच्चों की सुरक्षा का आपको पूरा ध्यान रखना चाहिए। उनकी सुरक्षा के लिए आपको अपने साथ वॉटर गॉगल्स ले जाने चाहिए। स्विमिंग से पहले उन्हें वॉटर गॉगल्स पहनाएं ताकि आंखों पानी न जाए। ऐसी चीजों की व्यवस्था देखें जो उन्हें स्विमिंग करने में मदद करें और वे डूबे न। इसके साथ ही आपको बच्चों को धूप में भेजने से पहले करीब आधे घंटे पहले उनके शरीर पर सनस्क्रीन को अच्छी तरह से लगा दें।

इसे जरूर पढ़ें:गुरूग्राम के बेस्ट एम्यूजमेंट पार्क

3)चप्पल रखना ना भूलें

वॉटर पार्क में बच्चों के और अपने स्लीपर को ले जाना ना भूलें। इससे आपको वॉटर पार्क की फर्श में चलने में परेशानी नहीं होगी क्योंकि वॉटर पार्क में ज्यादातर जगह पर जमीन में टाइल्स लगे होते हैं तो यह जरूरी है कि आप सुरक्षा के लिए चप्पल रखना ना भूलें।

इसे जरूर पढ़ें:इस गर्मी Delhi NCR के इन वाटर पार्क में अपने दोस्तों के साथ मनाएं वीकेंड

इन सभी चीजों को आपको जरूर अपने साथ वॉटर पार्क में लेकर जाना चाहिए। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP