पूरे सप्ताह काम करते-करते जब शरीर ही नहीं, मन भी थक जाता है तो एक ब्रेक की जरूरत होती है। ऐसे में परिवार के साथ मौज-मस्ती करना एक अच्छा विचार हो सकता है। हो सकता है कि आपके पास इतना समय ना हो कि आप पूरा वीकेंड घूमने का प्लॉन कर सकें, लेकिन दिन के कुछ घंटे तो निकाले ही जा सकते हैं।
आप अपनी छुट्टी के दिन गुरूग्राम के एम्यूजमेंट पार्क में विजिट कर सकती हैं। यह मनोरंजन पार्क दोस्तों, परिवार और प्रियजनों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने की अच्छी जगह है। यहां पर आपको घूमने के लिए थ्रिलिंग राइड्स, एडवेंचर्स गेम, डिजिटल गेमिंग कंसोल और अन्य कई एक्टिविटीज को किया जा सकता है।
इतना ही नहीं, गुरूग्राम में आश्चर्यजनक रूप से थीम पर आधारित एम्यूजमेंट पार्क में मजेदार गतिविधियों के अलावा डिलिशियस फूड और स्टनिंग डेकोर इन्हें बेहद खास बनाते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको गुरूग्राम में स्थित कुछ एम्यूजमेंट पार्क के बारे में बता रहे हैं, जहां आप भी अपनी फैमिली के साथ विजिट कर सकती हैं-
अप्पू घर
अप्पू घर हरियाणा के गुरूग्राम में स्थित एक वाटर पार्क है, जो करीबन एक मिलियन स्क्वेयर फुट में फैला है। इस पार्क में लगभग 15 वाटर राइड्स है और करीबन 2000 मेहमानों के खाने की सुविधा है। इस वाटर पार्क को साल 2014 में खोला गया था। इस पार्क का नाम दिल्ली में कंपनी के मूल अप्पू घर मनोरंजन पार्क के नाम पर रखा गया है, जो 2008 में बंद हो गया। इस वाटर पार्क में आपको स्काई फॉल, वेव पूल, क्रेजी रिवर, रैपिड रेसर जैसी कई मनोरंजक राइड्स का लुत्फ लेने का मौका मिलेगा।
इसे जरूर पढ़ें: रंग-बिरंगी तितलियों को देखना है तो इन 4 बटरफ्लाई Parks में पहुंचें
32 वां माइलस्टोन
गुरूग्राम के सेक्टर 15 में स्थित, 32 वां माइलस्टोन एक अद्भुत एम्यूजमेंट पार्क है। अगर आप फन लविंग और एडवेंचर्स प्रवृत्ति की हैं तो आपको इस एम्यूजमेंट पार्क में जरूर जाना चाहिए। यहां पर आपको बंजी-जंपिंग, बुल राइडिंग, डिस्कोथेक, गो-कार्टिंग आदि जैसी मजेदार एक्टिविटीज मिलेगी। इस एम्यूजमेंट पार्क की खासियत यह है कि यहां पर आपको डोमेस्टिक व इंटरनेशनल फूड भी चखने को मिलेगा। इस तरह यह एम्यूजमेंट पार्क आपको फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के साथ-साथ आपके टेस्ट बड को भी शांत करता है।
आपनोघर रिजॉर्ट वाटर पार्क
आपनोघर रिजॉर्ट वाटर पार्क गुरूग्राम में बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए एक फेवरिट हैंगआउट प्लेस है। गुरूग्राम के सेक्टर 77 में स्थित इस वाटर पार्क में आपको भूल भूलैया, जेट प्लेन, फ्लाइंग डिश व अन्य कई एक्टिविटीज करने का मौका मिलेगा। यहां पर हर उम्र के व्यक्ति के लिए करने के लिए कुछ ना कुछ अवश्य है। इस वाटर पार्क में आने वाले लोगों को टिकट में खाने की सुविधा भी दी जाती है, हालांकि यह आपके द्वारा लिए जाने वाले पैकेज पर निर्भर करेगा। इस तरह आपको अलग से खाने पर खर्च करने की आवश्यकता नहीं है।
इसे जरूर पढ़ें: दिल्ली के इन अम्यूजमेंट पार्कों में घूमने जाएं और वीकेंड का भरपूर मजा लें
फन एन फूड विलेज
फन एन फूड विलेज गुरूग्राम के बेस्ट वाटर पार्क में से एक है। फन एन फूड विलेज एक ऐसी जगह है, जहां पर दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले हर व्यक्ति को एक बार जरूर जाना चाहिए। यहां पर देश में वाटर थीम वाली स्लाइड का सबसे बड़ा कलेक्शन है और इसलिए यह एम्यूजमेंट पार्क अन्य सभी वाटर व एम्यूजमेंट पार्क से काफी अलग है। यहां पर आपको वेव पूल, फैमिली स्लाइड, बवंडर एक्वा शूट, ट्विस्टर, मल्टीलाइन स्लाइड और स्पीड कोस्टर जैसी कई स्लाइड और पूल मिलेंगे। यह परिवार या कॉर्पोरेट आउटिंग के लिए एक आदर्श आकर्षण है।
ऑयस्टर बीच वॉटर पार्क
ऑयस्टर बीच वॉटर पार्क एक वाटर-थीम वाला पार्क है, जिसंमें कई सवारी, स्लाइड और पूल हैं, जिसमें थंडरस्टॉर्म, पायरेट स्टेशन, टारपीडो, रैपिड रेसर, क्रूजर, लेज़ी रिवर और रेन डांस आदि शामिल हैं, जो हर किसी को बेहद पसंद आते हैं। फैमिली आउटिंग के लिए यह एक बेहतरीन जगह है, इसलिए छुट्टी के दिन परिवार के साथ आप यहां पर एक अच्छा वक्त बिता सकती हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों