नेमतों से भर जाएगी जिंदगी, रोजाना पढ़ें ये इस्लामिक दुआएं

मुसलमान दिन में सिर्फ 5 वक्त की नमाज नहीं पढ़ते, बल्कि कुछ ऐसी दुआएं भी हैं, जिन्हें हर छोटे-मोटे काम को पूरा करने के लिए पढ़ा जाता है। तो आइए हम आपके साथ कुछ ऐसी दुआएं साझा कर रहे हैं, जिन्हें आप भी अपने रूटीन में शामिल कर सकते हैं। 

 
important duas for life in hindi

भारत अपने आध्यात्मिक महत्व के लिए जाना जाता है। यहां पर हर धर्मों के लोग एक साथ मिलजुल कर रहते हैं। हर धर्म के लोग अपनी आस्था के अनुसार पूजा करते हैं और धार्मिक स्थलों का निर्माण भी करवाते हैं। धार्मिक स्थलों में लोग बेहद श्रद्धा और भाव से दर्शन भी करते हैं।

देशभर में आपको कई इस्लामिक स्थल देखने को मिलेंगे, क्योंकि यह मुसलमानों के लिए सिर्फ इबादत करने की जगह है जहां नमाज अदा की जाती है। इस्लाम धर्म में पांच वक्त की नमाज अदा करने के अलावा, कुरान की तिलावत की जाती है और रोजमर्रा की चीजों को सुन्नत तरीके से अदा किया जाता है।

जी हां, सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक....हर चीज को करने का तरीका कुरान में बताया गया है, जिसे दुआओं से शुरू और दुआओं से खत्म किया जाता है। हालांकि, हर दुआओं को बताना संभव नहीं है, लेकिन हम कुछ दुआएं आपके साथ साझा कर रहे हैं। इन दुआओं को आप अपनी जिंदगी का हिस्सा बना सकते हैं।

हिंदी में सोकर उठने की दुआ (Sokar Uthne Ki Dua)

Dua for sleeping

अल्हम्दु'लिल्लाहिल्लजी'अहयाना 'बअदा' मा ' अमातना व 'इलैहिन्नुशूर.....

अंग्रेजी में सोकर उठने की दुआ

Alhamdu’lillahillaji’ ahyana bada ma amatana and ilaihi nushoor......

सोकर उठने की दुआ का मतलब (Sokar Uthne Ki Dua Meaning)

सारी तारीफ अल्लाह के लिए हैं, जिसने हमें मौत से बचाया और हमें नेमतों से जिंदा रखा। हमें सुबह सही सलामत उठे और शुक्र है तेरा तूने हमें सुकून की जिंदगी अता की।

यह दुआ आप बिस्तर पर लेटकर आराम से पढ़ सकते हैं, लेकिन आपको सर पर दुपट्टा ढालना होगा। (किस मुगल राजकुमारी को पादशाह बेगम कहा जाता था)

इसे जरूर पढ़ें-मुगलों से जुड़े ये 5 काले सच नहीं जानते हैं कई लोग

हिंदी में खाना खाने से पहले की दुआ (Khana Khane Ke Baad Ki Dua In Hindi)

Dua for eating

वैसे तो कुछ भी खाने से पहले बिस्मिल्लाह पढ़ा जाता है जैसे- बिस्मिल्लाह हिर्रहमान निर्रहिम वर्ना...

अल्हम्दुलिल्लाहिल लज़ी अत-अमना वसकाना वज अलना मिनल मुस्लिमीन

अंग्रेजी में खाना खाने से पहले की दुआ

  • Alhamdulillahilladzi atamana wa sakana wajalna minal muslimeen

खाना खाने से पहले की दुआ का मतलब (Khana Khane Ke Baad Ki Dua Meaning In Hindi)

सारी तारीफ अल्लाह के लिए हैं, जिसने हमें खिलाया और मुसलमान बनाया। या अल्लाह तेरा शुक्र है तूने हमें पेट भर खाने को दिया।

यह दुआ आप दस्तरखान पर बैठकर आराम से पढ़ सकते हैं, लेकिन आपको सर पर दुपट्टा ढालना होगा।

हिंदी में पानी पीने की दुआ (Paani Peene ki dua in hindi)

अल्हम्दु दिल लाहिल लज़ी सकाना अन पुरातन बि रहमति लम यज अल्हु मिल्हन उजाजम बिजुनूबिना

अंग्रेजी में पानी पीने की दुआ (Pani Peene ki dua in english)

Alhamdu Lillahil Lazi Sakaana Azban Fura tan Bi Rahmati He Wa Lam Yaz Allahu Milan Uzzan Bizunubina

पानी पीने की दुआ का मतलब (Pani Peene ki dua meaning)

तमाम तारीफें उस अल्लाह के लिए हैं जिस ने हमें मीठा और साफ शफ्फाफ पानी पिलाया और हमारे गुनाहों की वजह से खारा और कड़वा नहीं बनाया।

यह दुआ आप बैठकर आराम से पढ़ सकते हैं, लेकिन आपको सर पर दुपट्टा ढालना होगा।

इसे जरूर पढ़ें-पैगंबर मुहम्मद की कितनी बेटियां थीं? जानें उनकी जिंदगी से जुड़े अहम पहलू

हिंदी में सोने से पहले की दुआ (Sone se pehle ki dua)

Daliy duas for life

अल्लाहुम्मा बिस्मिका अमुतु वअहया

अंग्रेजी में सोने से पहले की दुआ (Sone se pehle ki dua in english)

Allahumma Bismika Amutu Wa Ahya.

सोने से पहले की दुआ का मतलब (Sone se pehle ki dua meaning)

ए अल्लाह पाक मैं तेरा ही नाम लेकर सोता और उठता हूं, मैं तुझे चाहने वाला हूं और इस रात मुझे तमाम नुकसानात से महफूज रखना।

यह दुआ आंख खुलने के बाद पढ़ सकते हैं, लेकिन आपको सर पर दुपट्टा ढालना होगा। (इस मुगल राजकुमारी को मिली हिंदू राजा से इश्क करने की सजा)

हमें उम्मीद है कि आपको ये तमाम दुआएं समझ में आ गई होंगी। अगर आपको कोई और दुआ पूछनी है, तो हमें नीचे कमेंट करके बताएं। यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP