herzindagi
hrithik and saba azad love story meeting on twitter

Hrithik Roshan-Saba Azad की लव स्टोरी में Twitter ने निभाई है अहम भूमिका?

आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि ऋतिक रोशन-सबा आजाद की लव स्टोरी के बीच क्या ट्विटर बना 'क्यूपिड'?
Editorial
Updated:- 2022-02-22, 13:07 IST

पिछले कुछ दिनों से ऋतिक रोशन का नाम एक मिस्ट्री गर्ल के साथ जोड़कर खूब देखा जा रहा है। हर दूसरे दिन इस मिस्ट्री गर्ल को लेकर चर्चा होती रहती है कि आखिर ये ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड तो नहीं है? कभी फेसबुक, कभी इंस्टाग्राम तो कभी ट्विटर पर ये दोनों ही ट्रेंड करते रहते हैं।

ये मिस्ट्री गर्ल कोई और नहीं बल्कि, दिल कबड्डी और मुझसे फ्रेंडशिप करोगे जैसी फिल्मों में काम कर चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस सबा आजाद हैं। एक से दो दिन पहले ही दोनों को एक साथ ऋतिक रोशन के परिवार के साथ देखा गया था। इस लव स्टोरी में ट्विटर की अहम् भूमिका बताई जा रही है, तो आइए इस पूरी ख़राब के बारे में जानते हैं।

परिवार के साथ सबा आजाद

hrithik roshan and saba azad love story meeting on twitter inside

पिछले कुछ दिनों से ऋतिक रोशनके साथ लिंक अप की वजह से सबा आज़ाद सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल में ही इन दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि सबा आजाद, ऋतिक रोशन के परिवार के साथ है। कहा जा रहा है कि बीते रविवार को सबा आज़ाद रोशन परिवार के घर डिनर करने पहुंची थीं। ऋतिक रोशन के चाचा राजेश रोशन ने एक तस्वीर भी शेयर किया था, जिसमें सबा आजाद को देखा जा सकता है। इस पोस्ट के बाद सबा ने कमेंट में 'bestest sunday' लिखा, जिसके बाद इंस्टाग्राम और ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा।

इसे भी पढ़ें:क्या सच में धनुष नहीं बनना चाहते थे एक्टर, जानें इनके बारे में

क्या सच में इस लव स्टोरी में ट्विटर की अहम भूमिका है?

View this post on Instagram

A post shared by Saba Azad (@sabazad)

बॉलीवुड का रिश्ता ट्विटर पर ट्रेंड न हो ऐसा बहुत कम ही देखा जाता है। जब पहली बार इन दोनों को साथ में देखा गया था तब भी दोनों ट्विटर पर ट्रेंड में थे, इस बार भी कुछ इसी तरह की ख़राब है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये कहा जा रहा है ऋतिक रोशन और सबा आजाद की लव स्टोरी में ट्विटर की अहम भूमिका है। हालांकि, अभी तक दोनों ने इस बात को कंफर्म नहीं किया है कि वो एक-दूसरे को डेट कर रहे है या नहीं।

एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार यह तब शुरू हुआ जब ऋतिक रोशन ने सबा आजाद के एक वीडियो को ट्विटर पर लाइक और कमेन्ट किया, जिसके बाद सबा आजाद ने रोशन के जवाब में धन्यवाद लिखा। इसके बाद दोनों ने डीएम (DM) में बात करना शुरू कर दिया।

सुज़ैन खान का रिप्लाई

View this post on Instagram

A post shared by Sussanne Khan (@suzkr)

कहा जा रहा है कि कुछ दिन पहले ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुज़ैन खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सबा की एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें उन्होंने 'क्या शानदार शाम है! आप सुपर कूल और बेहद प्रतिभाशाली @sabazad हैं,” लिखा था।

इसे भी पढ़ें:क्या सच में एक हिन्दू पिता की बेटी हैं फातिमा सना शेख, जानें इनके बारे में

कौन है सबा आजाद?

hrithik roshan and saba azad love story meeting on twitter inside

सबा आजाद एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक सिंगर और डांसर भी है। कहा जाता है सबा की है खुद की थियेटर कंपनी भी हैं। उन्होंने थिएटर ग्रुप जन नाट्य मंच के साथ उनके स्टेज प्रोडक्शन में अभिनय किया है। इसके अलावा उन्होंने कैडबरी, वोडाफोन, पॉन्ड्स, मैगी, किटकैट, टाटा स्काई, गूगल, सनसिल्क, नेस्कैफे, एयरटेल आदि कई कमर्शियल विज्ञापन में देखा जा चुका है।

हालांकि, उनको असल पहचान फिल्म 'दिल कबड्डी' और 'मुझसे फ्रेंडशिप करोगे' से मिली थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सबा आजाद इरफान खान, सोहा अली खान और राहुल बोस बॉलीवुड कलाकारों के साथ भी काम कर चुकी हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@hz,pinkvilla,ht)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।