बॉलीवुड के स्टार एक्टर में शामिल ऋतिक रोशन आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उन्हें बॉलीवुड और करीबी मित्रों के तरफ से जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं। लेकिन इन जन्मदिन की बधाइयों में सबसे अगल है ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान की है। सुजैन खान ने ऋतिक रोशन के जन्मदिन की बधाई देते हुए एक विडियो शेयर किया है। इस विडियो में ऋतिक रोशन और सुजैन खान के दोनों बच्चें रिहान और रिदान के साथ नजर आ रहे हैं। सुजैन खान ने ऋतिक रोशन को अपने तरफ से जन्मदिन की बधाई देते हुए इस विडियो को सोशल मीडिया पर डाला है-
इसे भी पढ़ें:एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट दिखेंगीं अब इस नए अवतार में
बॉलीवुड में फिल्म 'कहो ना प्यार है' से एंट्री करने वाले ऋतिक रोशन का आज 46वां जन्मदिन है। इस खुशी के मौके पर उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान एक विडियो शेयर किया है, जिसे ऋतिक रोशन के फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। सुजैन खान इस विडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिख है, 'आप अविश्वसनीय और सबसे अगल व्यक्ति है'।
सुजैन खान सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए ऋतिक रोशन को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए लिखा, "हैप्पिएस्ट हैप्पिएस्ट बर्थडे" और मैं जानती हूं कि आप सबसे अलग इंसान हैं। अभी तक इस फोटो को लगभग 50 हज़ार लोगों के लाइक्स और लगभग उतने के करीब ही कॉमेंट्स किए है।
आप को बता दे की हाल में ही सुजैन खान और ऋतिक रोशन छुट्टियों मानाने फ्रांस में गए हुए थे। इस ट्रिप की खास बात ये थी की इस ट्रिप में सुजैन खान और ऋतिक के साथ उनके बच्चें रिहान और रिदान भी गए हुए थे। इस वैकेशन की कई फोटो सुजैन खान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर भी की है, जो सोशल मीडिया पर छाई हुई है और फैंस काफी कमेंट्स कर रहे हैं। इस फोटो में ऋतिक रोशन और उनके बच्चों का अंदाज देखने लायक हैं।
इसे भी पढ़ें:Special Wishes: मकर संक्रान्ति, पोंगल और लोहड़ी पर अपने प्रियजनों को भेजें ये शुभकामनाएं
बता दें कि ऋतिक रोशन और सुजैन खान एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं, लेकिन दोनों आज भी काफी अच्छे दोस्त हैं। सुज़ैन खान और ऋतिक रोशन का 2014 में तलाक हो गया था। अगर ऋतिक रोशन के फिल्म की बात करे तो हाल में ही ऋतिक रोशन की वॉर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाकर रख था। इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर सह-कलाकार के रूप में देखे गए थे। एक अनुमान के तहत इस फिल्म ने लगभग 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों