herzindagi
hrithik roshan birthday gifts from ex wife sussanne khan

Birthday Special: ऋतिक रोशन के जन्मदिन पर एक्स वाइफ सुजैन खान ने कुछ इस तरह दी बधाई

बॉलीवुड में फिल्म 'कहो ना प्यार है' से एंट्री करने वाले ऋतिक रोशन का आज 46वां जन्मदिन है।
Editorial
Updated:- 2020-01-10, 12:22 IST

बॉलीवुड के स्टार एक्टर में शामिल ऋतिक रोशन आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उन्हें बॉलीवुड और करीबी मित्रों के तरफ से जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं। लेकिन इन जन्मदिन की बधाइयों में सबसे अगल है ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान की है। सुजैन खान ने ऋतिक रोशन के जन्मदिन की बधाई देते हुए एक विडियो शेयर किया है। इस विडियो में ऋतिक रोशन और सुजैन खान के दोनों बच्चें रिहान और रिदान के साथ नजर आ रहे हैं। सुजैन खान ने ऋतिक रोशन को अपने तरफ से जन्मदिन की बधाई देते हुए इस विडियो को सोशल मीडिया पर डाला है-

इसे भी पढ़ें: एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट दिखेंगीं अब इस नए अवतार में

hrithik roshan  gets best birthday gifts from ex wife sussanne khan inside

बॉलीवुड में फिल्म 'कहो ना प्यार है' से एंट्री करने वाले ऋतिक रोशन का आज 46वां जन्मदिन है। इस खुशी के मौके पर उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान एक विडियो शेयर किया है, जिसे ऋतिक रोशन के फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। सुजैन खान इस विडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिख है, 'आप अविश्वसनीय और सबसे अगल व्यक्ति है'। 

 

hrithik roshan  gets best birthday gifts from ex wife sussanne khan inside

सुजैन खान सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए ऋतिक रोशन को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए लिखा, "हैप्पिएस्ट हैप्पिएस्ट बर्थडे" और मैं जानती हूं कि आप सबसे अलग इंसान हैं। अभी तक इस फोटो को लगभग 50 हज़ार लोगों के लाइक्स और लगभग उतने के करीब ही कॉमेंट्स किए है। 

hrithik roshan  gets best birthday gifts from ex wife sussanne khan inside

आप को बता दे की हाल में ही सुजैन खान और ऋतिक रोशन छुट्टियों मानाने फ्रांस में गए हुए थे। इस ट्रिप की खास बात ये थी की इस ट्रिप में सुजैन खान और ऋतिक के साथ उनके बच्चें रिहान और रिदान भी गए हुए थे। इस वैकेशन की कई फोटो सुजैन खान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर भी की है, जो सोशल मीडिया पर छाई हुई है और फैंस काफी कमेंट्स कर रहे हैं। इस फोटो में ऋतिक रोशन और उनके बच्चों का अंदाज देखने लायक हैं। 

 

  

इसे भी पढ़ें: Special Wishes: मकर संक्रान्ति, पोंगल और लोहड़ी पर अपने प्रियजनों को भेजें ये शुभकामनाएं

hrithik roshan  gets best birthday gifts from ex wife sussanne khan inside

बता दें कि ऋतिक रोशन और सुजैन खान एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं, लेकिन दोनों आज भी काफी अच्छे दोस्त हैं। सुज़ैन खान और ऋतिक रोशन का 2014 में तलाक हो गया था। अगर ऋतिक रोशन के फिल्म की बात करे तो हाल में ही ऋतिक रोशन की वॉर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाकर रख था। इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर सह-कलाकार के रूप में देखे गए थे। एक अनुमान के तहत इस फिल्म ने लगभग 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।