सभी को ब्रेसब्री से मकर संक्रान्ति और पोंगल त्योहार का इंतजार है। हर साल मकर संक्रान्ति और पोंगल का पावन त्योहार पूरे भारत वर्ष में बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है। खासकर यह त्योहार घर के बच्चों के लिए बहुत ही खुशी का मौका होता है क्योंकि उन्हें तरह-तरह के मिठाईयां खाने को मिलती हैं। मकर संक्रान्ति और पोंगल के त्यौहार में हर व्यक्ति अपने से जुड़े लोगों को मकर संक्रान्ति और पोंगल की शुभकामनाएं देते हैं और उनकी सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। जबकि कुछ लोग दूर के मित्रों और परिवार के लोगों को व्हाट्सएप्प, फेसबुक और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपनी बेस्ट मकर संक्रान्ति और पोंगल शुभकामनाएं भेजते हैं। हम आपके लिए मकर संक्रान्ति, पोंगल और लोहड़ी की कुछ सबसे अच्छी शुभकामनाएं लेकर आये है जिसे आप सोशल मीडिया के द्वारा अपनों को भेजकर हैप्पी मकर संक्रान्ति, पोंगल और लोहड़ी बोल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:10 जनवरी को है साल का पहला ग्रहण, जानें 2020 में पड़ने वाले सूर्य और चंद्र ग्रहण के बारे में
मिठाई हम हैं और मिठास आप,
साल के पहले त्यौहार से हो रही है शुरुआत,
आपको हमारी तरफ से ढेर सारी मुराद
हैप्पी मकर संक्रान्ति 2020
2- मिठे मिठे गुड़ में मिल गया TiL,
उड़ी पतंग और खिल गया DiL…
चलो उड़ाये पतंग सब लोग Mil…
हैप्पी मकर संक्रान्ति 2020
3- पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
संक्रांति पर हमारी यही शुभकामनएं
हैप्पी मकर संक्रान्ति 2020
4- तन में मस्ती, मन में उमंग
चलो आकाश में डाले रंग
हो जाएं सब संग संग, उडाएं पतंग !
हैल्लो पोंगल 2020

5- पॉपकॉर्न की खुशबू, मूंगफली की बहार
लोहड़ी का त्यौहार आने को तैयार
थोड़ी सी मस्ती, थोड़ा सा प्यार
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्यौहार
6- लोहड़ी की आग में दहन हो सारे गम,
खुशियों आएं आप के जीवन में हरदम
मुबारक हो आपको हैप्पी लोहड़ी

7- हम आपके दिल में रहते हैं
इसलिए हर गम सहते हैं
कोई हम से पहले ना कह दे आपको
इसलिए पहले ही आपको “हैप्पी लोहड़ी”
इसे भी पढ़ें:सूर्य ग्रहण में सूतक का मतलब क्या होता है, जानें इसके बारे में
8- भगवन करे कि आपके दिल में प्यार
और मोहब्बत हमेशा उसी तरह बनी रहे,
जैसे पोंगल के मटके में चावल
पोंगल की हार्दिक शुभकामनएं!

9- मंदिर में बजने लगी है घंटियां
और सजने लगी हैं आरती की थाली,
सूर्य की रोशनी किरणों के साथ
अब तो सुनाई देती है एक ही बोली
हैप्पी पोंगल! हैप्पी पोंगल!
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों