घर में है स्पेस की कमी तो इन जगहों पर लो बजट में बना सकते हैं शू रैक

कम जगह और कम खर्च में शू रैक बनाने के लिए कुछ आप अपने घरे के इन बेहतरीन जगहों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

diy shoe rack using shoe boxes

Shoe Rack For Small Spaces: आज के इस फैशनेबल दौर में महिलाएं जितना कपड़ों को लेकर अपडेट रहती हैं, उतना ही मैचिंग फुटवियर के लिए दिलचस्पी दिखाने लगी हैं। उनके पास फॉर्मल, कैजुअल, पार्टी वियर, ट्रेडिशनल आदि कई सारे जूते-चप्पल की वैरायटी देखने को मिल जाएंगे। यही कारण है कि घरों में फुटवियर रखने के लिए जगह की कमी महसूस होती है। खासकर यह चैलेंजिंग उन महिलाओं के लिए हो जाता है, जिनके घरों में स्पेस की कमी होती है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसी ही समस्या है, तो आप इस आर्टिकल में बताए गए टिप्स को देखकर अपने घरों में शू-रैक बनवा सकती हैं।

दरवाजे के पीछे बना सकते हैं शू रैक

shoe rack in low budget

दरवाजे के पीछे वाला स्पेस अक्सर ढका होता है, जिसे आप शू रैक बनाने के लिए उपयोग कर सकते हैं। आप दरवाजे के पीछे लकड़ी या प्लाई लगाकर वहां पर रैक बनवा सकते हैं। आप चाहें तो इस जगह पर हुक या रॉड भी लगा सकते हैं। इसके अलावा, आप जूते लटकाने के लिए नेट या कपड़े के बैग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

सीढ़ियों के नीचे बनाएं जूते रखने के स्टैंड

सीढ़ियों के नीचे की जगह अक्सर खाली रह जाती है। इसका कोई यूज नहीं होता है। ऐसे में आप चाहें तो इस जगह को शू रैक बनाने के लिए यूज कर सकते हैं। यहां पर खुली अलमारियां या दराज बना सकते हैं। इसके अलावा, आप जूते रखने के लिए यहां पर टोकरी या बक्से भी रख सकते हैं।

शू रैक के लिए दीवार को भी कर सकते हैं इस्तेमाल

low cost shoe rack at home

आप दीवार पर एक शू रैक अटैच करा सकते हैं। आप चाहें तो बाजार में मिलने वाले लकड़ी, धातु या फिर प्लास्टिक से बने शू रैक खरीद कर भी इसे दीवारों पर हैंग कर सकते हैं। आपके पास समय है तो आप एक घर में मौजूद सामानों से DIY शू रैक भी बना सकते हैं।

जूते-चप्पलों के लिए फर्नीचर के नीचे का स्पेस भी है उपयोगी

shoe rack At home

कुछ फर्नीचर, जैसे कि बेंच या ओटोमन टेबल के नीचे स्टोरेज स्पेस होता है। इसके नीचे की स्पेस को आप जूते रखने के लिए उपयोग कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-घर में शू रैक रखने की भी है ख़ास जगह, जानें क्या कहता है वास्तु

शू रैक बनवाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

  • शू रैक बनाने से पहले सबसे पहले आप यह तय कर लें कि आपको कितने जूते-चप्पलों को स्टोर करने की जरूरत है।
  • इसके बाद, घर में मौजूद जगहों का आकलन कर लें।
  • फिर, अपने बजट के अनुसार शू रैक बनवा सकते हैं।
  • इसके लिए आप चाहें तो घर में रखें पुराने सामानों का उपयोग करके DIY शू रैक तैयार कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-कम जगह में ज्यादा सामान रखने के हैक्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP