हिन्दू धर्म में माला जाप करने के कई नियम बताये गए हैं वहीं, अलग-अलग माला से जाप करने के नियम भी भिन्न हैं। ठीक ऐसे ही रुद्राक्ष की माला से जाप करने के कुछ नियम हैं जिनका पालन करना जरूरी है ताकि माला जाप में कोई दोष उत्पन्न न हो और भगवान शिव प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसायें। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि कैसे करना चाहिए रुद्राक्ष की माला से जाप।
रुद्राक्ष की माल से जाप करने के नियम क्या हैं?
रुद्राक्ष की माला से सिर्फ और सिर्फ शिव मंत्रों का जाप करना चाहिए। इसके अलावा, शिव जी के अंश होने के कारण हनुमान जी के मंत्रों का जाप भी रुद्राक्ष की माला से कर सकते हैं।
रुद्राक्ष की माला से जाप करते समय सीधे हाथ की पहली उंगली यानी कि तर्जनी उंगली को माला के मोतियों पर रखकर नाम जपने के साथ-साथ मोती को आगे बढ़ाया जाता है।
यह भी पढ़ें:चंदन की माला पहनते समय इन बातों का रखें खास ध्यान
जहां एक ओर वैष्णव मंत्रों के जाप में तर्जनी उंगली का प्रयोग निषेध माना गया है तो वहीं, शैव्य मंत्रों के जाप के दौरान इस उंगली का प्रयोग शुभ और हितकारी माना गया है।
जिस प्रकार रुद्राक्ष को धारण करने से पहले उसे गंगाजल में भिगोकर रखना चाहिए और फिर उसे धारण करना चाहिए, ठीक ऐसे ही रुद्राक्ष की माला को भी दूध से पहले स्वच्छ करें।
रुद्राक्ष की माला से जाप करते समय माला का स्थान छाती से ऊपर होना चाहिए। यानी कि माला करते समय अपने हाथ को हृदय की तरफ ऊपर की ओर रखना अच्छा माना जाता है।
11, 21 और 51 संख्या में 108 मानकों वाली रुद्राक्ष की माला से जाप करते समय दूसरे हाथ के अंगूठे और पहली उंगली को मिलाये रखें और सीधे साथ से जाप करना शुरू करें।
यह भी पढ़ें:इस तरह भगवान का नाम लेकर जपेंगी माला तो मिलेगी अपार खुशी, प्रमुख नियम जानें
वहीं, अगर आप 108 बार माला जाप कर रहे हैं यानी कि 108 मानकों की माला से 108 की संख्या में जाप कर रहे हैं तो पहले संकल्प लें और दूसरे हाथ को पहले हाथ के निचे रखकर जाप करें।
रुद्राक्ष की माला से रास्ते में चलते-फिरते जाप करना वर्जित माना गया है। ऐसे में भूल से भी बिना स्नान किये न तो रुद्राक्ष माला को छुएं और न ही रुद्राक्ष की माला से जाप करें।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों