किसी अनजान लड़के से बात करना कई लड़कियों के लिए मुश्किल होता है लेकिन अगर आपका कोई मेल फ्रेंड है और आप उनसे भी बात करने से पहले सौ बार सोचती हैं और घबराती हैं तो आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि आप कैसे अपने मेल फ्रेंड से बात कर सकती हैं। इस लेख में हम आपको कुछ सिंपल टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें आप फॉलो कर सकती हैं।
1)हिचकिचाहट करें दूर
आपको अपने मेल फ्रेंड से बात करने से पहले यह नहीं सोचना चाहिए कि उन्हें ही आपसे पहले बात करनी चाहिए। आपको अपनी हिचकिचाहट को दूर करना सबसे ज्यादा जरूरी है। हिचकिचाहट दूर करने पर आप अपने मन की बात अपने फ्रेंड से कर पाएंगी लेकिन अगर आप उनसे बातें शेयर नहीं करेंगी तो इससे आपकी बॉन्डिंग कमजोर हो जाएगी।
2)कंफर्टेबल फील करें
अगर आपका फ्रेंड बहुत पुराना है तो आप उनसे बात करने में कंफर्टेबल फील करें और उनसे बात करते समय नर्वस ना हो।(दोस्तों के साथ नहीं चाहते हैं तकरार तो इन बातों का रखें खास ख्याल) अक्सर लोग हेलो के साथ बात को तो स्टार्ट कर लेते हैं लेकिन अपनी बात को आगे नहीं बढ़ा पाते हैं। आपको अपने फ्रेंड के साथ बात करने में कंफर्टेबल फील करना होगा ताकि आपकी अच्छी दोस्ती बरकरार रहे।
3)मन की बात
कई लोग दोस्ती में खटास पैदा ना हो इसलिए अपने मन में बातों को दबा कर रखते हैं लेकिन अगर आप अपने मन की बात अपने मेल फ्रेंड से बताएंगी तो इससे भी आपकी दोस्ती अच्छी होगी। इसके साथ-साथ आप उनकी भावनाओं को भी बेहतर तरीके से जान पाएंगी।
इसे जरूर पढ़ें- जेब खाली होने पर भी इस तरह खुश रख सकती हैं आप अपनी बेस्ट फ्रेंड को
4)कॉन्फिडेंस को करें बूस्ट
मेल फ्रेंड से बात करने के लिए आपको अपने ऊपर विश्वास रखना चाहिए। अगर आप खुद को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं होंगी तो इससे आपका फ्रेंड भी आपकी बातों को तवज्जो देना शुरु कर देगा और आपकी दोस्ती गहरी भी होगी। साथ ही आपको अपने फ्रेंड से बात करने में झिझक भी नहीं होगी।
इसे जरूर पढ़ें- अपनाये यह 6 टिप्स हैं और बनाये अपनी दोस्ती को और भी मजबूत
5) इंटरेस्ट को जानें
आपको अपने फ्रेंड के बारे में अगर ज्यादा नहीं पता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। (आपके सिंगल फ्रेंड को जरूर पसंद आएंगीं ये बातें, एक बार कहकर तो देखें)ऐसे में आपको बातचीत को बोरिंग न बनाने के लिए उनके इंटरेस्ट को जानने की कोशिश भी कर सकती हैं। आप उनका इंटरेस्ट जानकर उनसे बातचीत को बढ़ा सकती हैं और इससे आपकी दोस्ती मेल फ्रेंड के साथ गहरी भी होगी।
आप इन टिप्स को फॉलो करके अपने मेल फ्रेंड से दोस्ती को बेहतर कर सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं साथ ही फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों