ज्यादातर बच्चे अपनी पढ़ाई या फिर जॉब के कारण घर से दूर रहने लगते हैं। ऐसे में माता-पिता अपनी सेहत का ख्याल सही से नहीं रखते हैं और बच्चों को भी उनकी बहुत फ्रिक होती है। अगर आप घर से दूर रहती हैं तो अपने माता-पिता का ख्याल रख सकती हैं। इसके लिए बस आपको कुछ टिप्स फॉलो करने की जरूरत है।
काम के कारण अक्सर बच्चे अपने माता पिता से रोजाना बात नहीं कर पाते हैं, लेकिन आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप माता-पिता से दिनभर में एक बार जरूर बात करें। ऐसे में आप अपने माता-पिता की सेहत के बारे में जानकारी हासिल कर सकती हैं।अगर आप रोज वीडियो कॉल नहीं कर पा रही हैं तो दो-तीन दिन में वक्त निकालकर रोजाना कुछ मिनट अपने माता-पिता से कॉल पर बात करें और उनकी सेहत के बारे में जानकारी रखें।
आपको अपने माता -पिता का हर महीने में एक बार हेल्थ चेक अप जरूर कराना चाहिए। इससे अभिभावक के स्वास्थ्य को लेकर आप पहले से सतर्क रहेंगी। इसके साथ ही अगर आपके माता-पिता को किसी भी प्रकार की शारीरिक परेशानी होगी तो वह भी आपको पता चल जाएगी। इसके अलावा आपको माता-पिता का स्वास्थ्य बीमा जरूर करवाना चाहिए। माता-पिता की तबीयत ठीक ना होने पर आप उनका इलाज करा सकेंगी।
इसे भी पढ़ें- वर्किंग पेरेंट्स अपने बच्चों को जरूर सिखाएं ये चार बातें
आपको अपने रिश्तेदारों के सम्पर्क में रहना चाहिए और समय-समय पर अपने माता-पिता की खबर लेते रहना चाहिए ताकि अगर आपके अभिभावक को कोई समस्या हो तो उन्हें तुरंत सहायता मिले।
आपको समय-समय पर अपने माता-पिता के साथ बाहर घूमने का प्लान बनाते रहना चाहिए। हर दो-तीन माह में थोड़ी आउटिंग जरूरी है। इससे मूड चेंज होता है और काफी पॉजिटिविटी भी माता-पिता को महसूस होगी।(बचपन में ही दें बच्चों को ये 5 सीख)
आप अगर घर से ज्यादा दूर नहीं रहती हैं तो वीकेंड पर फैमिली के साथ पिकनिक पर जा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:बच्चों को भविष्य के लिए तैयार करना है तो पेरेंट्स उनमें ये स्किल जरूर डेवलप करें
इन टिप्स को फॉलो करके आप अपने माता-पिता का ख्याल रख सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।