हमारे देश में अलग-अलग राज्य सरकार लोगों के लिए कई सारी योजनाएं और स्कीम शुरू करती हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणा 2021-22 में यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज के तहत प्रदेश में 1 मई 2021 से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की थी। इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत प्रत्येक परिवार को 10 लाख का वार्षिक स्वास्थ्य बीमा दिया जाता है। चलिए जानते हैं कि आप कैसे इस योजना के लिए अप्लाई कर सकती हैं।
चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना की मदद से आप निजी अस्पतालों में भी 23 लाख रुपए तक का इलाज फ्री करवा सकती हैं। कैंसर, किडनी और हार्ट ट्रांसप्लांट जैसी गंभीर बीमारियों को भी इस योजना के अंतर्गत लिया गया है। इसके तहत मेडिकल टेस्ट कवरेज और फ्री इलाज की सुविधा दी जाती है।
आपको बता दें कि इस योजना का लाभ राजस्थान के स्थायी निवासी को ही दिया जाता है। साथ ही, गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को भी इसका लाभ मिलता है।(अपने घर का सपना होगा पूरा, बस प्रधानमंत्री आवास योजना में करें अप्लाई )इसके लिए हर साल 850 रुपये जमा करने होते हैं। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के सभी नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करना है।
इसे भी पढ़ें:इस पोस्ट ऑफिस स्कीम से मिलेगा 10 लाख का बीमा कवर, जानें पूरी जानकारी
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। (ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें) वेबसाइट ओपन होने के बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज आ आएगा। इस होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन के सेक्शन में क्लिक हेयर पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको रीडायरेक्ट टू एसएसओ के विकल्प पर क्लिक करना होगा। यदि आपने पोर्टल पर पहले से रजिस्ट्रेशन किया हुआ है तो आपको अपना लॉगइन आईडी, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड भर के लॉगइन के विकल्प पर क्लिक कर देना है। रजिस्ट्रेशन के बाद आपको लॉग इन करना होगा और दिए हुए ऑप्शन में से अपनी कैटेगरी को सेलेक्ट करना होगा।
इसके बाद आपको परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी देनी होगी और फार्म में जो भी जानकारी पूछी जायेगी उसे भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। प्रीमियम राशि 850 रुपये निर्धारित की गयी है। यह राशि भरने के बाद आपको इस योजना के डाक्यूमेंट्स का प्रिंट आउट लेना होगा। इसके बाद आपको इस योजना का लाभ मिल जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें:प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मिलेगी फ्री कोचिंग, ऐसे करें मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में अप्लाई
इस प्रकार से आप इस योजना के लिए अप्लाई कर सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।