प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मिलेगी फ्री कोचिंग, ऐसे करें मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में अप्लाई

अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं, तो हम आपको एक ऐसी सरकारी योजना के बारे में बताएंगे जिसमें अप्लाई करने पर आपको फ्री कोचिंग दी जाएगी।

 
know about mukhyamantri abhyuday yojana

कई स्टूडेंट्स प्रतियोगी और एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करते हैं, लेकिन उनके घर की आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण वे कोचिंग नहीं जाते हैं। ऐसे में यूपी सरकार की ओर से संचालित की जा रही मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत स्टूडेंट्स को अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग सुविधा दी जा रही है। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहती हैं, तो हम आपको बताएंगे कि आप कैसे इस योजना में अप्लाई कर सकती हैं।

क्या है मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना?

benefits of  mukhyamantri abhyuday yojana

यह यूपी सरकार की ओर से चलाई जाने वाली नि:शुल्क कोचिंग योजना है। इस योजना को 2021 में शुरू किया गया था। इसमें यूपीएससी, यूपी-पीएससी की प्री और मेंस परीक्षा के साथ ही इंटरव्यू की तैयारी की व्यवस्था है। इसके अलावा, एनडीए, सीडीएस, जेईई, नीट, टीईटी, बैंकिंग आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी बिल्कुल मुफ्त में कराई जाती है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि आर्थिक तंगी के कारण कोई भी स्टूडेंट्स पढ़ाई में पीछे न रह पाए।

कैसे करें इस योजना में अप्लाई?

इस योजना में अप्लाई करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए। इस योजना की वेबसाइट पर आपको सबसे पहले जाना होगा। (अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें)

इसके बाद, आपको रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करना होगा और जिस भी कोर्स की फ्री कोचिंग आप करना चाहती हैं उसे सेलेक्ट करना होगा। (Ladli Behna Yojana:योजना के तहत महिलाओं को सरकार दे रही है 1000 रुपये)फिर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में जानकारी भरनी होगी और सारे डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा। एप्लिकेशन फॉर्म में सारी जानकारी फिल करने के बाद इसका प्रिंट आउट संभाल कर रखना होगा। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन के बाद आईडी और पासवर्ड को भी अपने पास कहीं नोट करके जरूर रखें।

इसे भी पढ़ें-इस योजना से मिलेगा आपको और आपके परिवार को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज

इस योजना में आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आदि की तैयारी करवाने के लिए कई एक्सपर्ट ने भी खुद को पढ़ाने के लिए रजिस्टर्ड किया हुआ है। आप इस योजना में अप्लाई करके रजिस्टर्ड एक्सपर्ट से लाइव और वर्चुअल क्लासेज लेकर अपनी तैयारी कर सकती हैं।

तो ये थी जानकारी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से जुड़ी हुई। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP