हमारे रोजमर्रा के जीवन में ऐसी कई चीजें है जिसका उपयोग हम सिर्फ एक बार करते हैं और फिर उसे फेंक देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप उसका एक बार ही नहीं कई बार यूज कर सकते हैं। एक बार यूज की जाने वाली चीजों में एक चीज कॉफी और चाय पीने के लिए इस्तेमाल की हुई पेपर कप भी है जिसे लोग अक्सर एक बार यूज करने के बाद फेंक देते हैं। बता दें कि आप इसे ऐसे ही कूड़ेदान में फेंकने के बजाए कई चीजों के लिए दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं। किचन से लेकर गार्डनिंग तक इस पेपर कप को आप इस तरह से दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं।
बीज लगाएं
यदि आप गर्डनिंग का शौक रखते हैं, तो आपके लिए ये बेकार के पेपर कम बहुत काम की हो सकती है। इन पेपर कप में आप अपने गार्डन के लिए बीज उगा सकते हैं। बहुत से पौधों को डायरेक्ट बीज या पौधे से नहीं तैयार किया जाता है। इसलिए आप उन पौधों के बीज को इन कप में मिट्टी के साथ उगाएं। जब कप में पौधे आ जाए तो उन्हें डायरेक्ट गमले या जमीन में लगा सकते हैं।
खाद बनाएं
गार्डनिंग में पौधे लगाने के बाद उसकी देखभाल और ग्रोथ के लिए कंपोस्ट और खाद का उपयोग किया जाता है। बहुत से लोग बाजार से खरीदे हुए कंपोस्ट का उपयोग करते हैं, वहीं ऐसे भी लोग हैं, जो घरेलू चीजों की मदद से कंपोस्ट तैयार करते हैं। ऐसे में आप अपने यूज किए हुए कप को कंपोस्ट में काट काट कर मिलाएं और सड़ने के लिए छोड़ दें।
इसे भी पढ़ें: Reuse Ideas: कुल्हड़ को बेकार समझ कर फेंके नहीं, इस तरह से करें रियूज
कुकिंग या बेकिंग के लिए
पेपर कप का उपयोग आप डिशेज को बेक, या स्टीम करने के लिए कर सकते हैं। इन कप में कप केक, इडली और ढोकला समेत कई चीजों के बैटर को भरकर भाप या ओवन में पका सकते हैं। किचन में यदि आपके पास इडली, ढोकला और केक बनाने के लिए मोल्ड नहीं है तो पेपर कप आपके लिए परफेक्ट है। इसमें बैटर को भरे और बेक करने के बाद इसे फाड़कर आसानी से डिश को निकाल सकते हैं।
डेकोरेशन के लिए
गार्डनिंग और कुकिंग के अलावा चाय के इन पेपर कप का उपयोग आप घर या पेड़ पौधों को डेकोरेट करने के लिए यूज कर सकते हैं। सबसे पहले इन कप को अपने मनपसंद डिजाइन में पेंट कर सजा लें। अब इसमें वायर लाइट चिपकाएं और किसी भी दीवार या पेड़ पौधे में उसे टांग कर सजा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Reuse Idea: एक्सपायर्ड दवाइयां भी हैं काम की, फेंकने के बजाए ऐसे करें रियूज
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों