Reuse Tips: कॉफी और चाय के कप को दोबारा किया जा सकता है इस्तेमाल, बेकार समझकर फेंके नहीं

पेपर कप जिसका उपयोग चाय या कॉफी पीने के लिए किया जाता है, लोग इसे एक बार इस्तेमाल करने के बाद फेंक देते हैं, लेकिन आज हम आपको इसके अमेजिंग रीयूज आइडिया बताएंगे।

 
what to do with old tea cups

हमारे रोजमर्रा के जीवन में ऐसी कई चीजें है जिसका उपयोग हम सिर्फ एक बार करते हैं और फिर उसे फेंक देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप उसका एक बार ही नहीं कई बार यूज कर सकते हैं। एक बार यूज की जाने वाली चीजों में एक चीज कॉफी और चाय पीने के लिए इस्तेमाल की हुई पेपर कप भी है जिसे लोग अक्सर एक बार यूज करने के बाद फेंक देते हैं। बता दें कि आप इसे ऐसे ही कूड़ेदान में फेंकने के बजाए कई चीजों के लिए दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं। किचन से लेकर गार्डनिंग तक इस पेपर कप को आप इस तरह से दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं।

बीज लगाएं

how to reuse tea and coffee cup

यदि आप गर्डनिंग का शौक रखते हैं, तो आपके लिए ये बेकार के पेपर कम बहुत काम की हो सकती है। इन पेपर कप में आप अपने गार्डन के लिए बीज उगा सकते हैं। बहुत से पौधों को डायरेक्ट बीज या पौधे से नहीं तैयार किया जाता है। इसलिए आप उन पौधों के बीज को इन कप में मिट्टी के साथ उगाएं। जब कप में पौधे आ जाए तो उन्हें डायरेक्ट गमले या जमीन में लगा सकते हैं।

खाद बनाएं

गार्डनिंग में पौधे लगाने के बाद उसकी देखभाल और ग्रोथ के लिए कंपोस्ट और खाद का उपयोग किया जाता है। बहुत से लोग बाजार से खरीदे हुए कंपोस्ट का उपयोग करते हैं, वहीं ऐसे भी लोग हैं, जो घरेलू चीजों की मदद से कंपोस्ट तैयार करते हैं। ऐसे में आप अपने यूज किए हुए कप को कंपोस्ट में काट काट कर मिलाएं और सड़ने के लिए छोड़ दें।

इसे भी पढ़ें: Reuse Ideas: कुल्हड़ को बेकार समझ कर फेंके नहीं, इस तरह से करें रियूज

कुकिंग या बेकिंग के लिए

what can you do with old tea cups

पेपर कप का उपयोग आप डिशेज को बेक, या स्टीम करने के लिए कर सकते हैं। इन कप में कप केक, इडली और ढोकला समेत कई चीजों के बैटर को भरकर भाप या ओवन में पका सकते हैं। किचन में यदि आपके पास इडली, ढोकला और केक बनाने के लिए मोल्ड नहीं है तो पेपर कप आपके लिए परफेक्ट है। इसमें बैटर को भरे और बेक करने के बाद इसे फाड़कर आसानी से डिश को निकाल सकते हैं।

डेकोरेशन के लिए

reuse idea for tea and coffee cup

गार्डनिंग और कुकिंग के अलावा चाय के इन पेपर कप का उपयोग आप घर या पेड़ पौधों को डेकोरेट करने के लिए यूज कर सकते हैं। सबसे पहले इन कप को अपने मनपसंद डिजाइन में पेंट कर सजा लें। अब इसमें वायर लाइट चिपकाएं और किसी भी दीवार या पेड़ पौधे में उसे टांग कर सजा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Reuse Idea: एक्सपायर्ड दवाइयां भी हैं काम की, फेंकने के बजाए ऐसे करें रियूज

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP