अक्सर घर में मौजूद पुराने मौजे को हम फेंक देते हैं। हालांकि आप चाहे तो इसकी मदद से आप काफी कुछ खास बना सकती हैं। हमारे पास कई चीजें ऐसी होती है जिसे हम यूज करके काफी कुछ बना सकते हैं। खैर हम उन सामानों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं। पुराने ऊनी मोजे अगर पिछले साल के खराब हो गए है आप रियूज करके काफी कुछ बना सकती हैं। चलिए जानें...
ऊनी मोजे से करें गाड़ी की सफाई
आप ऊनी मोजे की मदद से अपनी कार की सफाई कर सकती हैं। ऊनी मोजे सोलिड होते है, ऐसे में इसकी मदद से आप अपने कार की सफाई काफी अच्छे तरीके से कर सकती हैं। ऐसे में आपको गाड़ी को साफ करने के लिए आपको डस्टर की जरूरत भी नहीं होगी। वहीं
घर में डस्टिंग करें
अगर आपके मोजे फट गए है तो आपको उसका इस्तेमाल घर की डस्टिंग के लिए करना चाहिए। घर में काफी जल्दी धूल जमा हो जाती है। जिससे की घर में रखा सामान काफी जल्दी गंदा हो जाता है। ऐसे में फटे पुराने मोजे से घर की डस्टिंग करके आप मोजे का आसानी से रियूज कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-Reuse of old socks: पुराने मोजे फेंके नहीं, इन 5 तरीकों से करें दोबारा इस्तेमाल
विंडो ग्लास की सफाई
विंडो ग्लास की सफाई के लिए भी आप चाहे तो फटे पुराने मोजे का इस्तेमाल कर सकती हैं। शीशे का विंडो ग्लास काफी जल्दी गंदा हो जाता है। वहीं बार- बार नए कपड़ो से शीशे की सफाई करती हैं तो कपड़े गंदे हो सकते हैं। ऐसे में पुराने मोडे से आप शीशे की सफाई करें और चाहे तो आप इसे फेंक भी सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-मोजे की कोमलता बरकरार रखना चाहते हैं, तो ऐसे करें सफाई
स्टोव साफ करने के लिए
खाना बनाने के बाद स्टोव काफी ज्यादा गंदा हो जाता है। ऐसे में आप चाहे तो पुराने ऊनी मोजे की ठंड के दिनों में स्टोव की सफाई कर सकती हैं। आप मोजे में बर्तन धोने वाले साबुन को लगाएं और इसकी मदद से स्टोव की सफाई करें। ऐसे में आपका स्टोव मिनटों में नए स्टोव की तरह चमकने लगेगा।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों