मोजे की कोमलता बरकरार रखना चाहते हैं, तो ऐसे करें सफाई

मोजे की कोमलता खराब होने लगी हैं तो इन टिप्स को अपनाकर मोजे को लंबे समय तक रखे मुलायम।

 

how to wash socks

मोजे इस्तेमाल के बाद सबसे ज्यादा गंदी होने वाली चीज है। ऐसे में इसे बार- बार धोने से इसकी कोमलता खराब होने लगती है। मोजे की कोमलता बरकरार रखने के लिए कुछ टिप्स को अपनाना चाहिए। इन आसाव टिप्स को अपनाकर मोजे को लंबे समय तक आप भी मुलायम रख सकते है।

नमक से करें मोजे की सफाई

एक लीटर पानी में 2 टेबलस्पून नमक मिला लें। उसमें कुछ देर तक मोजे को डुबाकर रखें। ध्यान रखें कि पानी बहुत ज्यादा गर्म न हो, नहीं तो ये आपके मोजों की इलास्टिक को खराब कर सकती है। धीरे-धीरे गंदगी को साफ करके मोजे को धोएं, मोजे चमक उठेंगे। अगर पानी ज्यादा गर्म होगा तो आपके मोजे कड़े भी हो सकते है इसलिए कोशिश करें नार्मल पानी का ही इस्तेमाल करें।

हाइड्रोजन परऑक्साइड का करें इस्तेमाल

shocks

बेहद कम लोग जानते है लेकिन बती दे कि हाइड्रोजन परऑक्साइड का इस्तेमाल आप मोजे की सफाई के साथ मोजे की बदबू को हटाने के लिए भी किया जाता है। इससे आपके मोजे लंबे समय तक चलते है साथ ही इससे आपके मोजे मुलायम रहते है। एक लीटर गुनगुने पानी में एक चौथाई कप हाइड्रोजन परऑक्साइड मिलाकर उसमें मोजे को कुछ समय के लिए डाल दें। फिर इसकी सफाई करें।

इसे जरूर पढ़ें:हाइड्रोजन पेरॉक्साइड घर के इन कामों को बनाएगा बेहद आसान, जानिए कैसे

नींबू से करें सफाई

नींबू में एसिड होता है जो मोजे को साफ करने में मदद कर सकता है। साथ ही नींबू आपके मोजे को मुलायम रखने में भी मदद करता है। ऐसे में आप एक लीडर पानी में नींबू का रस मिलाकर मोजे को धुलें ऐसा करने से मोजे साफ के साथ ही मोजे की कोमलता भी बरकरार रहेगी।

इसे जरूर पढ़ें:गंदे और काले पड़ गए व्हाइट सॉक्स को साफ करने के शानदार हैक्स

सफेद सिरका का करें इस्तेमाल

आप चाहे तो आप सफेद सिरका का भी इस्तेमाल कर सकते है। ये आपके मोजे के लिए काफी अच्छा होता है। आधा लीटर पानी में एक कप सिरका मिला लें। इसमें डिटरजेंट भी मिला लें। इससे धोने से आपको मोजे और भी मुलायम हो जाएंगा।

बेकिंग सोडा का प्रयोग करें

आपको बता दे कि आप बेकिंग सोडा का भी प्रयोग कर सकते है। पानी में बेकिंग सोडा और नींबू का रस मिलाकर धोएं। ऐसा करने से आपके मोजे और भी ज्यादा मुलायम हो जाएंगे।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP