herzindagi
things you can do with your old mismatched socks

Reuse of old socks: पुराने मोजे फेंके नहीं, इन 5 तरीकों से करें दोबारा इस्तेमाल

क्या आप जानते हैं कि पुराने मोजों का हम दोबारा किसी काम में इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं पुराने मोजों से कैसे करें कांच के सामान की सफाई और चिपचिपी बोतलों का रख-रखाव।  
Guest Author
Editorial
Updated:- 2023-08-23, 19:06 IST

घरेलू काम-काज में कौन सी चीज कब काम आ जाए, यह बात हमें नहीं पता होती है। वहीं, जब हम अपने आसपास की ज्यादातर चीजों का सही इस्तेमाल करना सीख जाते हैं, तब जिंदगी थोड़ी और आसान हो जाती है। ‘लाइफ हैक’ में आज हम बात कर रहे हैं, पुराने मोजे की कहां जरूरत पड़ती है। जब कभी वॉशिंग मशीन में बहुत सारे कपड़े धो कर सुखाने को डालते हैं, तो अक्सर ऐसा होता है कि जोड़े मोजे में से कोई एक गायब हो जाता है या वे फट जाते हैं। ऐसे में बचे एक मोजे या फटे मोजों  का इन पांच तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है।

पुराने मोजों  से ऐसे कर सकते हैं कांच की सफाई

आपके घर में ऐसी बहुत से सामान शीशे की होंगी, जिन्हें आप इन मोजे से चुटकियों में साफ कर सकती हैं। मोजे से आप घर में शीशे की खिड़कियां, दराज, दरवाजे और सूट केस की सफाई कर सकती हैं। आपकी कार में लगे शीशे की खिड़कियों पर अक्सर पार्किंग में धूल की परत जम जाती है। इसे आप मोजे के बने थैली से साफ कर सकते हैं।   

तेल की बोतल को फटे मोजे से करें कवर

Reuse of old socks

कई बार किचन में खाने के तेल की शीशी या फिर बाल में लगाने वाले तेल की शीशी से तेल का रिसाव होते रहता है। कांच की शीशी को इन मोजे से कवर करने पर हाथ से छूट कर नहीं गिरेगी। इसलिए तेल की शीशी पर मोजे को कवर कर देने से तेल और तेल की शीशी दोनों ही बच जाएंगी। सोचिए, जिस मोजे को आप फेंकने वाली थी, उसके सही इस्तेमाल से आपके घर के सामान खराब होने से बच गए और पुराने मोजे को भी कूड़ेदान में फेंकने की जरूरत नहीं पड़ी।

बगैर कढ़ाई सिलाई के भी आप बना सकती हैं, बच्चों के लिए नई गुड़िया

how to reuse old socks at home

अगर आपको कढ़ाई का काम आता है, तो आप कपड़े के कतरन से कुछ भी बना सकती हैं, लेकिन अगर आप सिलाई-कढ़ाई नहीं भी जानती हैं, तो इसमें परेशान होने की बात नहीं है, तब भी आप आसानी से पुराने मोजे में कतरन भरकर बच्चों के लिए गुड़िया जैसे खिलौने बना सकती हैं। फटे मोजे को स्टेपल करके डिजाइन दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- पुराने सॉक्स को फेंकने की बजाय इस तरह करें इस्तेमाल

आइस पैक कवर करें

Ways To Reuse Old Socks

त्वचा पर सीधे बर्फ को रगड़ने से उसका का निखार जा सकता है। आपकी त्वचा का निखार बनी रहे, इसके लिए आप अपने पुराने मोजे में बर्फ डालकर सिकाई कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें- अपनी टेबल को दें एक नया लुक, बनाएं मोज़ेक टेबल टॉप

कैसे करें टेनिस बॉल, हॉकी, बैट के लिए पुराने मोजे का इस्तेमाल

खेलने वाले सामान जैसे गेंद को मोजे में एक साथ रखा जा सकता है। हॉकी के मोड़ पर मोजा लपेट सकते हैं। बैट के हत्थे पर भी मोजे का सही कवर करके उपयोग में लाया जा सकता है। 

मोजे ना सिर्फ पैर में पहनने के काम आते हैं, बल्कि पुराने हो जाने के बाद भी इसका उपयोग किया जा सकता है। आप मोजे के इस्तेमाल से स्पोर्ट्स किट को पोछ भी सकते हैं।अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।  

 

 

Photo Credit: freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।