How To Remove Old Turmeric Stains From Clothes: भारतीय रसोई में हल्दी का इस्तेमाल काफी ज्यादा होता है। लगभग हर सब्जी में हल्दी का इस्तेमाल होता ही है। कई बार खाना खाते हुए सब्जी कपड़ों पर गिर जाती है, जिससे हल्दी का दाग उन पर लग जाता है। लोग हल्दी के दाग को साफ करने के लिए कई बार लोग उसे सीधे साबुन से धोने लगते हैं। इससे दाग साफ होने की जगह लाल हो जाते हैं।
हल्दी के दाग कई बार नॉर्मल धुलाई के बाद भी नहीं जाते। ऐसे जिद्दी दाग को साफ करने के लिए कई बार ड्राई क्लीनिंग करवानी पड़ती है। अगर आपके कपड़ों पर भी हल्दी के जिद्दी दाग लग गए हैं, तो आप एक वायरल हैक की मदद से उसे आसानी से साफ कर सकते हैं। आइए जानें, बिना रगड़े हल्दी के दाग कैसे साफ करें?
यह भी देखें- Haldi Stain: इस एक चीज से हटाएं कपड़े पर लगा हल्दी का दाग
कपड़ों से हल्दी के दाग साफ करने के लिए शैंपू और डिटर्जेंट लेना है। इसके लिए एक बाल्टी में कपड़ों के हिसाब से पानी लें। पानी में डिटर्जेंट डालकर उसे अच्छे से घोल लें। अब उसमें 1 रुपये वाले शैंपू का एक पैकेट भी मिक्स कर लें। इस तैयार घोल में अपने हल्दी के दाग वाले कपड़े को 10 से 15 मिनट के लिए भिगोकर छोड़ दें।
10 मिनट के बाद आपको दाग वाले कपड़े को उसे घोल में अच्छे से घुमाना है। 2 मिनट बाद, कपड़े को पानी से अच्छे से साफ कर लें। इस तरीके से सारे दाग आसानी से निकल जाएंगे। सोशल मीडिया पर वायरल इस ट्रिक की मदद से कपड़ों से बिना घिसे ही हल्दी के दाग निकल जाएंगे।
यह भी देखें- Easy Hacks: कपड़े में लगे हल्दी के दाग को हटाने के आसान हैक्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: her zindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।