Removing Turmeric Stains From Clothes: अगर खाना खाते या बनाते वक्त कपड़े पर हल्दी का दाग लग गया है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप दाग को हटाने के लिए घरेलू नुस्खे आजमा सकती हैं। अगर हम आपसे कहें कि किसी एक चीज की मदद से हल्दी का दाग चुटकियों में साफ हो जाएगा, तो क्या आप हमारी इस बात पर यकीन करेगें? आप हल्दी के दाग से छुटकारा पाने के लिए अमोनिया पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। अमोनिया पाउडर घर और कपड़ों की सफाई के लिए एक असरदार पाउडर है। क्या आप जानना चाहती हैं अमोनिया पाउडर से दाग हटाने के तरीका, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
अमोनिया पाउडर से ऐसे हटाएं हल्दी का दाग (Hacks For Removing Haldi Stain)
अगर खाना खाते वक्त गलती से आपके व्हाइट कपड़े पर हल्दी का दाग लग गया है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप बड़ी आसानी से इस दाग से छुटकारा पा सकती हैं। व्हाइट कपड़े पर लगे दाग को हटाने के लिए अमोनिया पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह पाउडर लॉन्ड्री के बेहद कम आता है। दाग हटाने के लिए ऐसे करें इस पाउडर का उपयोग-
- सबसे पहले एक बाउल में 2-3 चमच अमोनिया पाउडर डालें।
- अब इसमें आधा कप सिरका डालें।
- दोनों चीजों को मिक्स कर लें।
- आप इस पेस्ट का इस्तेमाल दाग को हटाने के लिए कर सकती हैं।
- दाग वाली जगह पर इस पेस्ट को लगाएं और टूथब्रश की मदद से दाग को अच्छे से रगड़ लें।
- करीब 5 मिनट तक रब करने के बाद दाग वाली जगह को पानी से साफ कर लें।
- अमोनिया पाउडर के एक इस्तेमाल से ही दाग है जाएगा। अगर ऐसा नहीं होता है, तो इस प्रक्रिया को दोबारा दोहराएं।
जानें अमोनिया पाउडर से दाग हटाने का तरीका (Haldi Stain Removing Tips)
खाना बनाते वक्त अक्सर कपड़े पर तेल से लेकर हल्दी का दाग लग जाता है। कपड़ों पर लगा हल्दी का दाग देखने में बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है। इस एक दाग के कारण क्या आप भी अपनी फेवरेट टी शर्ट नहीं पहन पा रही हैं, तो आपको जिद्दी दाग से निजात पाने के लिए अमोनिया पाउडर का उपयोग करना चाहिए।
यह पाउडर क्लीनिंग के काम आता है। दाग से लेकर सफेद कपड़े के पीलेपन को साफ करने के लिए अमोनिया पाउडर फायदेमंद है। हल्दी का दाग हटाने के लिए ये तरीका अपनाएं-
- एक छोटी कटोरी में 3-4 चमच अमोनिया पाउडर डालें।
- अब इसमें आधा कप हाइड्रोजन पेरोक्साइड की मिला लें।
- दोनों को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं, ताकि एक ही इस्तेमाल से दाग हट जाए।
- सबसे पहले दाग वाली जगह को एक गीले कपड़े से साफ कर लें।
- अब दाग पर इस पेस्ट को लगाएं और कुछ देर कपड़े को आपस में रगड़ लें।
- रब करने के लिए आप ब्रश का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
- कुछ देर रगड़ने के बाद शर्ट को गुनगुने पानी से धो लें।
हल्दी का दाग कैसे हटाएं? (How To Use Ammonia Powder For Stain Removal)
हल्दी का दाग काफी पक्का होता है। इसलिए इसे हटाने में काफी मेहनत लगती है। कुछ महिलाओं की शिकायत होती है कि महंगे डिटर्जेंट और क्लीनर के उपयोग करने के बावजूद भी दाग नहीं हटता है। ऐसे में, कई महिलाएं दाग लगे कपड़ों को फेंक देती हैं या इस्तेमाल करना छोड़ देती हैं। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए।
- हल्दी का दाग चुटकियों में साफ करने के लिए अमोनिया पाउडर में गुनगुना पानी और एक नींबू का रस निचोड़ लें।
- इन तीनों चीजों को मिक्स कर लें, ताकि पेस्ट थिक हो जाए।
- अब अमोनिया पाउडर के इस पेस्ट को हल्दी के दाग पर लगाएं। ज्यादा पेस्ट लगाएं, ताकि एक ही बार में दाग हट जाए।(कपड़ों से इंक के दाग हटाने के तरीके)
- पेस्ट को कुछ देर सूखने दें।
- जब यह सूख जाए, तब कपड़े को माइल्ड डिटर्जेंट में धो लें।
दाग हटाने के लिए जरूरी टिप्स
- किसी भी प्रकार के दाग को हटाने के लिए केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं कारण चाहिए। केमिकल के अत्यधिक उपयोग से कपड़ा खराब हो जाता है।
- क्या आप भी दाग को हटाने के लिए ब्लीच का इस्तेमाल करती हैं? ऐसा नहीं करना चाहिए। ब्लीच कपड़े के फैब्रिक को नुकसान पहुंचता है, जिससे कपड़ा फट सकता है।
- खाना खाते और बनाते वक्त जल्द बाजी न करें। इसके कारण कपड़े पर दाग लग जाता है।
- आप दाग हटाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा, सिरका और टूथपेस्ट से भी दाग हटाया जा सकता है।
- जिस वक्त दाग लग जाए, तुरंत साफ करना चाहिए ताकि दाग जिद्दी न हो जाए।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों