Bathroom Smell Problem: घर की सफाई करते हुए अक्सर लोग कुछ हिस्सों की सफाई करना बिल्कुल भूल जाते हैं। घर की सफाई करने के बाद भी अगर बाथरूम की गंदी बदबू आ रही है, तो आपकी सारी मेहनत खराब हो सकती है। कई बार तो बाथरूम की सफाई करने के बाद भी उसकी स्मेल नहीं जाती।
अगर आपके साथ भी ये समस्या रहती है, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप सफाई के बाद भी आने वाली बाथरूम की गंदी बदबू को मिनटों में दूर कर सकती हैं। आइए जानें बाथरूम की बदबू कैसे दूर करें?
डिटर्जेंट और बेकिंग सोडा
बाथरूम से आने वाली स्मेल से छुटकारा पाने के लिए आप DIY लिक्विड बना सकती हैं। इसके लिए डिटर्जेंट और बेकिंग सोडा को बराबर मात्रा में मिलाएं। अब इसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर गाढ़ा घोल तैयार करें। इस घोल पर बाथरूम में सभी जगह पर डालें और ब्रश की मदद से रगड़ें। इसे 10 मिनट ऐसे ही छोड़ दें। अब इसे गरम पानी से साफ करें और नींबू का रस हर कोने में स्प्रे करें। इससे बदबू की छुट्टी हो जाएगी।
नींबू और संतरे का छिलका
नींबू और संतरे के छिलके हर तरह की स्मेल को दूर कर सकते हैं। इस लिक्विड को आप घर पर ही फ्री में तैयार कर सकते हैं। इसके लिए नींबू को छीलकर उसका छिलका निकाल लें। साथ ही संतरे के ताजे छिलके निकाल लें। इन दोनों छिलकों को 5 कप पानी में डालकर धीमी आंच पर पका लें। इसे पानी में अच्छे से पकाकर ठंडा कर लें। इसे स्प्रे बॉटल में भरकर बाथरूम में डालें। इससे स्मेल दूर भाग जाएगी।
एसेंशियल ऑयल
एसेंशियल ऑयल आपके घर की किसी भी हिस्से की महक को दूर कर सकते हैं। इसके लिए आप चाहें तो पुदीना या गुलाब का एसेंशियल ऑयल ले सकते हैं। अगर आपके घर के बाथरूम में भी सफाई के बाद भी बदबू आती है, तो आप एसेंशियल ऑयल को पानी के साथ मिलाकर इसे स्प्रे कर सकते हैं। इससे बदबू पूरी तरह से दूर हो सकती है।
बाथरूम की बदबू दूर करेंगे ये टिप्स
- अक्सर बाथरूम की नाली की सफाई ना होने पर स्मेल आती है। ऐसे में नाली की सफई समय-समय पर करते रहें।
- गीले कपड़े भी बदबू पैदा करते हैं, तो जल्द से जल्द इन कपड़ों को धो लें।
- टॉयलेट सीट की सही से सफाई करें। इसकी वजह से भी सफाई के बाद भी बाथरूम से गंदी महक आ सकती है।
इसे भी पढ़ें:टॉयलेट टैंक से आने वाली बदबू को इन घरेलू सामान की मदद से करें दूर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Meta AI/Her Zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों