घर के बगीचे या बालकनी में उगे पुदीना से बनी चटनी की खुशबू और स्वाद अलग ही होता है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि चटनी का स्वाद सीधा आपके पुदीना के पौधे की सेहत पर निर्भर करता है। ऐसे में अगर आप अपनी पुदीना की चटनी में स्वाद बरकरार रखना चाहती हैं, तो पौधे की देखरेख अच्छे से करना चाहिए।
पुदीना का पौधा घर में आसानी से उगाया जा सकता है और इसमें हरी-हरी पत्तियां आएं, इसके लिए समय-समय पर देखरेख और खाद देना जरूरी होता है। हर पौधे की तरह, पुदीना को बढ़ने और हेल्दी रहने के लिए पोषक तत्वों की जरूरत होती है। पौधों को पोषक तत्व खाद से ही मिलते हैं। ऐसे में अगर आप चाहती हैं कि घर में लगे पुदीना के पौधे में हरी-हरी पत्तियां आएं तो खाद देते समय कुछ बातों का ध्यान रखें।
पुदीना के पौधे में खाद देते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
पुदीना के पौधे में कब खाद डालना सबसे ज्यादा फायदेमंद है?
पुदीना के पौधे में खाद देने का सबसे अच्छा समय वसंत ऋतु माना जाता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि ठंड के बाद पुदीना की नई-नई टहनियां आनी शुरू हो जाती हैं। नई ग्रोथ के समय खाद देने से पुदीना के विकास में खूब मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें: नहीं पड़ेगी सर्दियों में बाजार जाने की जरूरत! अगर इस ट्रिक से लगाते हैं पालक, बथुआ समेत ये साग
पुदीना के पौधे में कितनी खाद डालनी चाहिए?
पुदीना के पौधे की ग्रोथ और हेल्थ के लिए ज्यादा खाद की जरूरत नहीं है। ऐसे में बदलते मौसम की शुरुआत में एक चम्मच खाद देना भी फायदेमंद हो सकता है।
अगर आप मौसम बदलने से पहले पुदीना के पौधे में खाद डालने के बारे में सोच रही हैं, तो पहले उसमें अच्छी तरह से पानी दें। पानी देने के बाद पौधे में खाद डालें, और ध्यान रखें कि मिट्टी की ऊपरी परत सूखी ना रहे। ल
ज्यादा खाद डालने से क्या होगा?
पुदीना के पौधे को ज्यादा खाद की जरूरत नहीं होगी। ऐसे में अगर आप ज्यादा खाद डालेंगी तो पुदीना की पत्तियों का सिरा भूरा होने लगता है। ऐसे में अगर पुदीना की पत्तियां भूरी होने लगी हैं, तो कुछ समय खाद न दें और पौधे को पर्याप्त पानी दें।
ज्यादा मात्रा में पानी देना भी पुदीना के पौधे के लिए नुकसानदायक हो सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि पुदीना का पौधा सड़ सकता है।
अगर पुदीना की पत्तियां सड़ रही हैं, तो पौधे को 4 से 6 घंटे सूरज की रोशनी में रखना फायदेमंद हो सकता है। वहीं अगर आपके पुदीना के पौधे पर कीड़े लग रहे हैं, तो नीम के तेल का छिड़काव करना अच्छा हो सकता है।
होममेड खाद डालना हो सकता है फायदेमंद
अगर आपके घर में पुदीना का पौधा लगा है और उसमें चटनी बनाने लायक हरी-हरी पत्तियां नहीं आ रही हैं, तो होममेड खाद देना फायदेमंद हो सकता है। बाजार में पुदीना के पौधे की ग्रोथ और हेल्थ के लिए तरह-तरह की खाद आती हैं। लेकिन आप रसोई में मौजूद कुछ चीजों से भी खाद बना सकती हैं।
- पुदीना के पौधे में गाय का सूखा गोबर यानी उपले, केले के छिलकों का पानी, प्याज के छिलके और अंडे के छिलके भी खाद की तरह डाले जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: फल के पौधे की तेजी से होगी ग्रोथ, इन फर्टिलाइजर का करें इस्तेमाल
- खाद बनाने के लिए केले के छिलकों को एक या दो दिन के लिए पानी में भिगोकर छोड़ दें। फिर केले के छिलकों के पानी को नॉर्मल पानी के साथ मिक्स कर दें और फिर पौधों में डालें। केले के पानी के अलावा प्याज के छिलकों का पानी भी आप खाद की तरह पौधों में डाल सकती हैं।
- अंडे के छिलकों में भी कई तरह के पोषक तत्व होते हैं, जो पुदीना के पौधे की विकास के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
पुदीना के पौधे में खाद देते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, यह आप समझ ही गई होंगी। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों