Palak Growing Tips: नहीं पड़ेगी सर्दियों में बाजार जाने की जरूरत! अगर इस ट्रिक से लगाते हैं पालक, बथुआ समेत ये साग

अगर आप सर्दियों के मौसम में बाजार चक्कर लगाने से बचना चाहती हैं। यहां आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि पालक, बथुआ, सोया मेथी और हरे साग को अपने घर की छत, बालकनी और बगीचे में कैसे उगा सकती हैं।
 tricks to grow palak

ठंड के मौसम में अधिकतर समय हरा साग की सब्जियां बनाई जाती है। ये न केवल स्वाद में बेहतर होती है बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होती है। लेकिन कई बार इसे बाजार से खरीदने जाने से बचते हैं क्योंकि सर्दी बहुत होती है। ऐसे में इस लेख में आज हम आपको घर में हरी सब्जियां कैसे उगा सकती हैं इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

सर्दियों में बाजार जाने की झंझट से बचने के लिए आप घर पर ही ताजा-ताजा पालक, बथुआ और अन्य हरी सब्जियां उगा सकती हैं। इसके लिए आपको केवल बस कुछ गमले, मिट्टी और बीजों और धूप वाली जगह की जरूरत होगी। इसके बाद आप कुछ ही दिनों में आपके किचन गार्डन में हरी-भरी सब्जियां तैयार हो जाएंगी। चलिए जानते उगाने का सही तरीका-

सर्दियों में कौन से साग उगा सकते हैं?

easy tricks to grow palak

  • पालक- विटामिन और खनिजों से भरपूर पालक सर्दियों में उगाने के लिएसागों में से एक है।
  • बथुआ- यह हरा पत्तेदार साग विटामिन A और C का एक अच्छा स्रोत है।
  • मेथी- मेथी को उसके औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है और सर्दियों में उगाने के लिए उपयुक्त है।
  • धनिया- धनिया का उपयोग कई व्यंजनों में किया जाता है और इसे घर पर आसानी से उगाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें-फंगस का शिकार हो गए हैं पौधे तो ऐसे करें इनकी देखभाल

साग उगाने के लिए क्या-क्या चाहिए?

spinach growing tips

  • गमले या कंटेनर- आप किसी भी प्रकार के गमले या कंटेनर का उपयोग कर सकते हैं।
  • मिट्टी- अच्छी गुणवत्ता वाली मिट्टी का उपयोग करें।
  • बीज- आप किसी भी नर्सरी या ऑनलाइन स्टोर से साग के बीज खरीद सकते हैं।
  • पानी- नियमित रूप से पानी दें लेकिन ध्यान रखें कि मिट्टी ज्यादा गीली न हो।
  • धूप- अधिकांश सागों को उगने के लिए धूप की आवश्यकता होती है।

घर पर कैसे उगाएं साग?

bathua growing tips

  • साग उगाने के लिए सबसे पहले एक गमले लें।
  • अब इसमें अच्छी गुणवत्ता वाली मिट्टी भरकर खाद मिक्स करें।
  • इसके बाद बीजों को मिट्टी में रखकर थोड़ा सा दबाएं और हल्का सा पानी दें।
  • ध्यान रखें कि गमले को धूप वाली जगह पर रखें और नियमित रूप से पानी देते रहें।
  • जब पौधे बड़े होने लगे, तो आप उनकी पत्तियों को तोड़कर उपयोग कर सकते हैं।
  • केमिकल फ्री साग पाने के लिए सब्जियों को ऑर्गेनिक खाद दें।
  • हरे-भरे साग उगाने के लिए पौधों की कीटों से बचाव के लिए आप नीम का तेल या अन्य जैविक कीटनाशकों का उपयोग कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-अक्टूबर जाने से पहले फ्लावर प्लांट में डालें इन चार चीजों का घोल, त्योहार पर मिलेंगे ढेर सारे फूल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP