Hibiscus Plant Care Tips: अपने गार्डन में तरह-तरह के फूल-पौधे लगाना लगभगल हर किसी को पसंद होता है। कई बार हम घर के बगीचे या गमले में फूलों के पौधे लगाते हैं, लेकिन उनमें फूल नहीं खिलते हैं। ऐसा इसलिए भी होता है, क्योंकि हम पौधे लगा तो देते हैं, पर उनकी देखभाल सही तरीके से नहीं कर पाते हैं। ऐसे में, पौधे में पोषक तत्वों की कमी रह जाती है और पौधे ठीक से ग्रो नहीं कर पाते हैं। साथ ही, पौधे की पत्तियां भी पीली होकर गिरने लगती हैं। कई बार ऐसा गुड़हल के पौधों को सही खाद न मिलने के कारण भी होता है।
अगर आपके गुड़हल के पौधे में भी ऐसी कोई समस्या है और उसमें बिल्कुल भी फूल नहीं खिल रहे हैं, तो आप खाद के बाद पौधे में एक चीज डाल सकते हैं, जिसका एक चम्मच भी काफी होता है। तो आइए हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
गुड़हल के पौधे के लिए चायपत्ती से ऐसे बनाएं खाद
- गुड़हल के पौधों को हेल्दी रखने के लिए इसके लिए आप सूखे केले के छिलके, पानी और चायपत्तियों की मदद से घर पर ही खाद बना सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले सूखे केले के छिलके को पीसकर पाउडर बना लें।
- अब, एक बर्तन में एक लीटर पानी लें।
- इसमें दो बड़ा चम्मच चायपत्ती और केले के छिलके का पाउडर डालें।
- पानी को ऐसे ही 2 घंटों के लिए छोड़ दें।
- इसके बाद जब पानी का रंग बदल जाए, तो उसे एक लीटर सादे पानी के साथ मिक्स कर लें।
- इसके बाद यह सॉल्यूशन को आप गुड़हल के पौधे में डाल सकते हैं।
- घर में तैयार इसे गुड़हल के पौधे में डालने से पहले इसकी मिट्टी की हल्की गुड़ाई कर दें।
- फिर, इसमें तैयार लिक्विड को डालें।
गुड़हल के पौधे में खाद के बाद डालें एक चम्मच ये चीज
गुड़हल के पौधे में खाद डालने के बाद पौधे को हेल्दी बनाए रखने के लिए इसमें हल्दी डाल सकते हैं।
एक चम्मच हल्दी लेकर गुड़हल के गमले की मिट्टी में डाल दें।
यह आपके गुड़हल के पौधे की ग्रोथ के लिए बेस्ट मानी जाती है।
इसे भी पढ़ें-गुड़हल के पौधे में डालें सफेद रंग की ये एक चीज, फूलों से भर जाएगी डाली
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों