गर्मी में तेज धूप के कारण गार्डन में मौजूद सभी फूलों की हालत बेहद खराब होने लगती है। ऐसे में, आज हम आपको गुड़हल के पौधों के लिए एक खास होममेड खाद के बारे में बताने वाले हैं, जो पौधे में हरियाली बरकरार रखने के लिए असरदार हो सकते हैं। साथ ही, गुड़हल के पौधे में भर-भर कर फूल खिला सकते हैं।
वैसे तो मार्केट में आपको कई सारी खाद मिल जाएंगी, लेकिन घर पर खीरे के छिलके से बनी केमिकल फ्री खाद की बात ही अलग होती है। ये खाद आपके गुड़हल के पौधों को उचित पोषण देने के साथ-साथ आपके बगिये की खूबसूरती को भी बरकरार रखते हैं।
घर पर खाद बनाने की आवश्यक सामग्री
- खीरे के छिलके
- गुड़
- पानी
- एक बर्तन
- एक ढक्कन
गुड़हल के लिए कैसे बनाएं खीरे के छिलके की खाद? (How To Make Cucumber Peel Fertilizer At Home)
- सबसे पहले खीरे के छिलके को इकट्ठा करके धो लें।
- एक बर्तन में खीरे के छिलके डालें और इसमें समान मात्रा में गुड़ डालें।
- इसके बाद, बर्तन में इतना पानी डालें कि खीरे के छिलके और गुड़ पूरी तरह से उसमें डूब जाएं।
- अब, बर्तन को एक ढक्कन से ढक दें और इसे गर्म और अंधेरी जगह पर रख दें।
- मिश्रण को ऐसे ही 2-3 सप्ताह तक छोड़ दें।
- इस बीच मिश्रण को हर रोज एक बार लकड़ी की मदद से जरूर हिलाएं।
- जब खाद का रंग भूरा हो जाए और उसमें से गंध आने लगे, तो समझ लीजिए यह उपयोग के लिए तैयार है।
- गुड़हल के पौधे के लिए खीरे के छिलके से बनी आपकी खाद तैयार है। आप इसका उपयोग कर सकते हैं।
खीरे के छिलके से खाद बनाने का दूसरा तरीका
- गुड़हल के लिए खीरे के छिलके की खाद बनाने के लिए सबसे पहले आपको इसके छिलके को इकट्ठा करके उसे धूप में सुखा लेना है।
- छिलके की सारी नमी निकलने के बाद उसे एक बर्तन में रख कर जला दें।
- जलने के बाद इससे जो राख बनेगा, उसको इकट्ठा कर लें।
- अब, इस राख को आप होममेड फर्टिलाइजर के तौर पर गुड़हल के पौधे में इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-गुड़हल के पौधे की ग्रोथ में तेजी ला सकते हैं इस फल के छिलके की खाद
खीरे के छिलके की खाद के फायदे
- यह एक प्राकृतिक और केमिकल फ्री खाद है, जो गुड़हल के पौधों को आवश्यक पोषक तत्व देती है।
- ये खाद मिट्टी को उपजाऊ बनाने के साथ पौधों की जड़ों को मजबूत करता है।
- इससे पौधों की अच्छी ग्रोथ होने के साथ इसमें फूल भी खिलने लगते हैं।
इसे भी पढ़ें-गुड़हल के फूल में सफेद कीड़े लगने के पीछे हो सकते हैं ये 5 कारण
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों