हरे-भरे पौधे घर को खूबसूरत बनाने के साथ-साथ हमें ऑक्सीजन भी देते हैं। पौधों को हरा-भरा और फूलों से लदा रखने के लिए उनकी खूब केयर करनी पड़ती है। ऐसे तो बाजार में पौधों के लिए तरह-तरह के फर्टिलाइजर और खाद मिलती है। लेकिन, क्या आप जानती हैं कि चावल के पानी और बेकिंग सोडा भी पौधों के लिए फायदेमंद हो सकता है।
चावल के पानी में लैक्टो बेसिली नाम का जीवाणु होता है, जो पौधे की जड़ों को मजबूत बना सकता है। इसी के साथ चावल के पानी में स्टार्च, विटामिन और मिनरल्स जैसे कई पोषक तत्व होते हैं। यह सभी तत्व पौधों को हरा-भरा और फूलों से लदा रखने में मदद करते हैं। चावल के पानी में ऐसे तत्व भी मौजूद होते हैं, जो पेड़-पौधों से कीट-कीड़ों को दूर रखने में मदद करते हैं। वहीं बेकिंग सोडा को मिट्टी में पीएच स्तर मेंटेन और पौधों को फफूंद और कीट से बचाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
क्या आप अपने पौधों में केमिकल वाले फर्टिलाइजर का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं? क्या आप बाजार वाली खाद की जगह घर पर ही अपने पौधों के लिए पोषण से युक्त फर्टिलाइजर बनाना चाहती हैं? तो आइए, यहां जानते हैं कि चावल के पानी और बेकिंग सोडा का पौधों को हरा-भरा रखने के लिए कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: सर्द हवाओं में ऐसे करें तुलसी के पौधे की देखभाल, बिना धूप के भी रहेगा हरा-भरा
पौधों को हरा-भरा रखने और ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर बनाने के लिए सबसे पहले एक मुठ्ठी चावल लें और उसे पानी से भरे गिलास में डालें। अब पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा डालें और अच्छे से मिक्स करें। चावल और बेकिंग सोडा को मिक्स करने के बाद कुछ बूंदें व्हाइट विनेगर यानी सिरका की डालें। चावल, बेकिंग सोडा और विनेगर के इस मिक्सचर को एक दिन के लिए छोड़ दें।
चावल, बेकिंग सोडा और सिरका के मिक्सचर को एक महीने में एक बार पौधे की मिट्टी में डालें। लेकिन, ध्यान रहे कि चावल, बेकिंग सोडा और सिरका के मिक्सचर को पौधों पर 15 दिन में ही एक बार इस्तेमाल करें। ऐसा इसलिए, क्योंकि बेकिंग सोडा और सिरका का ज्यादा इस्तेमाल करने से पौधे की पत्तियां और जड़ गल सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: नींबू के पौधे पर नहीं लग रहे हैं फल? बस 5 रुपये की इस ट्रिक के बाद पड़ोसियों में बांटने की आ जाएगी नौबत
चावल के पानी में बेकिंग सोडा मिलाने से क्या होता है, यह तो आप समझ ही गई होंगी। हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।